ETV Bharat / sports

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर की एक बड़ी घोषणा - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी. महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

ICC
ICC
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 3:03 PM IST

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि महिलाओं की प्रतियोगिताओं में 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी. क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की.

आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी. महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

टी-20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा. आईसीसी की इस पहल के साथ अब ज्यादा टीमों को ग्लोबल स्तर पर आईसीसी महिला टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा कि हम पिछले चार सालों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर फैन्स को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं.

देवदत्त पडिकल ने मचाया तहलका, लगाया लगातार चौथा शतक

उन्होंने कहा कि इसके परिणाम भी दिखने लग गए हैं और आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो 'व्यूज' मिले. महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी. मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. महिला टी-20 चैंपियंस कप 2027 से शुरू होगा जिसमें छह टीमें भाग लेंगी.

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि महिलाओं की प्रतियोगिताओं में 2026 से अधिक टीमें भाग लेंगी. क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की.

आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी-20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी. महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

टी-20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा. आईसीसी की इस पहल के साथ अब ज्यादा टीमों को ग्लोबल स्तर पर आईसीसी महिला टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा कि हम पिछले चार सालों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर फैन्स को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं.

देवदत्त पडिकल ने मचाया तहलका, लगाया लगातार चौथा शतक

उन्होंने कहा कि इसके परिणाम भी दिखने लग गए हैं और आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2020 को रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो 'व्यूज' मिले. महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी. मेलबर्न में खेले गए फाइनल में रिकॉर्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे. महिला टी-20 चैंपियंस कप 2027 से शुरू होगा जिसमें छह टीमें भाग लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.