ETV Bharat / sports

आउट होने से निराश नहीं था, कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं : सूर्यकुमार - Virat Kohli

सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में ही शानदार पारी खेली जिसका अंत विवादास्पद रहा लेकिन ये बल्लेबाज इससे निराश नहीं है और उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं होती हैं.

suryakumar yadav
suryakumar yadav
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 12:27 PM IST

अहमदाबाद: सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गुरुवार की रात को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. जब वो इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे तब मुंबई के इस बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया.

सूर्यकुमार यादव, देखिए वीडियो

डेविड मलान ने सैम करेन की गेंद पर सूर्यकुमार का सीमा रेखा पर कैच लिया जिसमें रिप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रिप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव को मिला भारतीय वनडे टीम में मौका

सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''जहां तक मेरे आउट होने की बात है तो मैं वास्तव में निराश नहीं हूं क्योंकि कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं. जो चीजें मेरे नियंत्रण में हैं मैं उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करता हूं. इससे बाहर की चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं होती हैं.''

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस पहली गेंद का सामना किया उस पर छक्का लगाया और ये गेंद किसी और की नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की थी.

सूर्यकुमार ने कहा, ''जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं वास्तव में खुश हूं. जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मेरी रणनीति स्पष्ट थी. मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पिछले दो-तीन सत्रों में आर्चर को देखा था. मैंने उनके सभी मैच देखे थे और जानता था कि नए बल्लेबाज के लिए उनकी रणनीति क्या होती है. मैंने उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाई थी.''

ये भी पढ़ें- भारत ने इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर

उन्होंने कहा, ''भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था. जब मुझे पता चला कि मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो मैं बहुत खुश था. मैं जानता था कि मैंने पूर्व में क्या किया है और मुझे उसी के अनुसार चलना है.

सूर्यकुमार ने कहा, ''मैं इस तरह की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ था. मैं कुछ भी अलग हटकर नहीं करना चाहता

अहमदाबाद: सूर्यकुमार ने 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गुरुवार की रात को इंग्लैंड को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. जब वो इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी हो चुके थे तब मुंबई के इस बल्लेबाज को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया.

सूर्यकुमार यादव, देखिए वीडियो

डेविड मलान ने सैम करेन की गेंद पर सूर्यकुमार का सीमा रेखा पर कैच लिया जिसमें रिप्ले से साफ लग रहा था कि गेंद ने जमीन को स्पर्श किया है लेकिन कई कोण से रिप्ले देखने के बाद तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का आउट का फैसला बने रहने दिया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव को मिला भारतीय वनडे टीम में मौका

सूर्यकुमार ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''जहां तक मेरे आउट होने की बात है तो मैं वास्तव में निराश नहीं हूं क्योंकि कुछ चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं हैं. जो चीजें मेरे नियंत्रण में हैं मैं उन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करता हूं. इससे बाहर की चीजें मेरे नियंत्रण में नहीं होती हैं.''

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस पहली गेंद का सामना किया उस पर छक्का लगाया और ये गेंद किसी और की नहीं बल्कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की थी.

सूर्यकुमार ने कहा, ''जिस तरह से चीजें आगे बढ़ी उससे मैं वास्तव में खुश हूं. जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मेरी रणनीति स्पष्ट थी. मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के पिछले दो-तीन सत्रों में आर्चर को देखा था. मैंने उनके सभी मैच देखे थे और जानता था कि नए बल्लेबाज के लिए उनकी रणनीति क्या होती है. मैंने उसी हिसाब से अपनी रणनीति बनाई थी.''

ये भी पढ़ें- भारत ने इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर

उन्होंने कहा, ''भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था. जब मुझे पता चला कि मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो मैं बहुत खुश था. मैं जानता था कि मैंने पूर्व में क्या किया है और मुझे उसी के अनुसार चलना है.

सूर्यकुमार ने कहा, ''मैं इस तरह की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ था. मैं कुछ भी अलग हटकर नहीं करना चाहता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.