दुबई: दिल्ली कैपिटल्स पर किंग्स इलेवन पंजाब की पांच विकेट की शानदार जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने कहा है कि वो टीम को जीत दिलाकर लौटना चाहते थे लेकिन उन्हेंइस बात का अफसोस है कि वो समय से पहले आउट हो गए.
पंजाब ने शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक के बावजूद दिल्ली को पांच विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है. पूरन ने इस मैच में 53 रन बनाए. पूरन ने 28 गेंदों का सामना कर छह चौके और तीन छक्के लगाए.
-
Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to Nicholas Pooran.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/G5BUNYKmAN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to Nicholas Pooran.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/G5BUNYKmAN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to Nicholas Pooran.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/G5BUNYKmAN
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
पूरन की बेहतरीन बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के इस सीजन के इस 38वें मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 164 रन बनाए थे, जबकि पंजाब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बाद पूरन ने कहा, "शानदार मैच. हमने कई तरह से सुधार की बात की थी. मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिनिश नहीं कर सका. ये मेरे लिए निराशाजनक है. हमें अब हर हाल में मैच जीतने होंगे. हमारी टीम अच्छी बॉलिंग कर रही है. आशा है कि हम आगे भी अच्छा करेंगे."
पंजाब के लिए पूरन के अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए जबकि क्रिस गेल ने 13 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 29 रनों की पारी खेली.
कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से 15 रन निकले. दीपक हुड्डा 15 और जेम्स नीशम 10 रनों पर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से कगीसो रबाडा ने दो विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.
-
A look at the Points Table after Match 38 of #Dream11IPL pic.twitter.com/SYfSXoIumI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A look at the Points Table after Match 38 of #Dream11IPL pic.twitter.com/SYfSXoIumI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020A look at the Points Table after Match 38 of #Dream11IPL pic.twitter.com/SYfSXoIumI
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
इस जीत के बाद पंजाब की टीम आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली के खाते में 14 अंक हैं और वो अभी भी टॉप पर है. ये मैच जीतने की स्थिति में दिल्ली की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई होती. इधर, पंजाब ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.