ETV Bharat / sports

'अश्विन और जडेजा की तरह प्रदर्शन में निरंतरता चाहता हूं' - south africa tour of india

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कहा है कि वे भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तरह अपनी गेंदबाजी प्रदर्शन में निरंतरता चाहते हैं. केशव महाराज ने 25 टेस्ट मैचों में 94 विकेट झटके हैं.

keshav
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:50 PM IST

विशाखापत्तनम : साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज चाहते हैं कि बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तरह निरंतरता हो.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 टेस्ट में 94 विकेट झटके हैं. काउंटी क्रिकेट में उन्होंने सफल प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि वे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए हालात 'असहज' कर देंगे.

पहली बार भारत के टेस्ट दौरे पर आए महाराज ने कहा, 'तब अच्छा लगता है जब लोग आपकी क्षमता की सराहना करते हैं. जडेजा और अश्विन को देखिए.

केशव महाराज
केशव महाराज
अश्विन के पास वैरिएशन है और जडेजा चीजों को सामान्य रखते हैं लेकिन अहम चीज निरंतरता है और इससे बल्लेबाज के लिए चीजें असहज हो जाती हैं. मैं भी एक छोर से अपना काम कर सकता हूं.'महाराज ने कहा कि स्पिन अहम भूमिका निभाएगी लेकिन रिवर्स स्विंग भी सीरीज में बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा, 'उप महाद्वीप में आप उम्मीद कर सकते हो कि गेंद टर्न करेगी और यही कारण है कि टीमें यहां अतिरिक्त स्पिनर के साथ आती हैं. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का सवाल है तो आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ ही खुद को परख सकते हैं. ये सीरीज मुझे बताएगी कि मैं कितना अच्छा हूं और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लायक हूं या नहीं.'
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा

29 वर्षीय महाराज ने कहा, 'दुनिया में प्रत्येक गेंदबाजी इकाई रिवर्स स्विंग उपलब्ध होने पर इसका फायदा उठाना चाहती है. भारत के पास मजबूत गेंदबाज हैं जिसमें मोहम्मद शमी भी शामिल हैं जिन्हें कभी-कभी खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़े- NBA ने जमीनी स्तर पर कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

अगर गेंद रिवर्स स्विंग करने लगती है तो हमारे पास भी शानदार गेंदबाज हैं जो हालात का फायदा उठा सकते हैं.' साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में वेर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा और लुंगी गिडी शामिल हैं. भारतीय टीम को अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो कमर में 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. महाराज ने कहा कि भारत को इस तेज गेंदबाज की काफी कमी खलेगी.

उन्होंने कहा, 'ये भारत के लिए बड़ा नुकसान है उनकी जगह लेने के लिए स्तरीय गेंदबाज हैं. उमेश यादव एक अन्य विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.'

साउथ अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन किया. एडन मार्कराम (100) ने शतक जड़ा जबकि तेंबा बावुमा (87) और फिलैंडर (47) ने भी उपयोगी पारियां खेली. महाराज ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे.

साउथ अफ्रीका को चार साल पहले भारत में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और तब जडेजा और अश्विन ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. महाराज ने कहा कि साउथथ अफ्रीका की यह नई टीम अतीत के नतीजों को अधिक तूल नहीं देना चाहती.

विशाखापत्तनम : साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज चाहते हैं कि बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तरह निरंतरता हो.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 टेस्ट में 94 विकेट झटके हैं. काउंटी क्रिकेट में उन्होंने सफल प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि वे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए हालात 'असहज' कर देंगे.

पहली बार भारत के टेस्ट दौरे पर आए महाराज ने कहा, 'तब अच्छा लगता है जब लोग आपकी क्षमता की सराहना करते हैं. जडेजा और अश्विन को देखिए.

केशव महाराज
केशव महाराज
अश्विन के पास वैरिएशन है और जडेजा चीजों को सामान्य रखते हैं लेकिन अहम चीज निरंतरता है और इससे बल्लेबाज के लिए चीजें असहज हो जाती हैं. मैं भी एक छोर से अपना काम कर सकता हूं.'महाराज ने कहा कि स्पिन अहम भूमिका निभाएगी लेकिन रिवर्स स्विंग भी सीरीज में बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा, 'उप महाद्वीप में आप उम्मीद कर सकते हो कि गेंद टर्न करेगी और यही कारण है कि टीमें यहां अतिरिक्त स्पिनर के साथ आती हैं. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का सवाल है तो आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ ही खुद को परख सकते हैं. ये सीरीज मुझे बताएगी कि मैं कितना अच्छा हूं और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लायक हूं या नहीं.'
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा

29 वर्षीय महाराज ने कहा, 'दुनिया में प्रत्येक गेंदबाजी इकाई रिवर्स स्विंग उपलब्ध होने पर इसका फायदा उठाना चाहती है. भारत के पास मजबूत गेंदबाज हैं जिसमें मोहम्मद शमी भी शामिल हैं जिन्हें कभी-कभी खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़े- NBA ने जमीनी स्तर पर कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की

अगर गेंद रिवर्स स्विंग करने लगती है तो हमारे पास भी शानदार गेंदबाज हैं जो हालात का फायदा उठा सकते हैं.' साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में वेर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा और लुंगी गिडी शामिल हैं. भारतीय टीम को अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो कमर में 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. महाराज ने कहा कि भारत को इस तेज गेंदबाज की काफी कमी खलेगी.

उन्होंने कहा, 'ये भारत के लिए बड़ा नुकसान है उनकी जगह लेने के लिए स्तरीय गेंदबाज हैं. उमेश यादव एक अन्य विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.'

साउथ अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन किया. एडन मार्कराम (100) ने शतक जड़ा जबकि तेंबा बावुमा (87) और फिलैंडर (47) ने भी उपयोगी पारियां खेली. महाराज ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे.

साउथ अफ्रीका को चार साल पहले भारत में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और तब जडेजा और अश्विन ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. महाराज ने कहा कि साउथथ अफ्रीका की यह नई टीम अतीत के नतीजों को अधिक तूल नहीं देना चाहती.

Intro:Body:

 'अश्विन और जडेजा की तरह प्रदर्शन में निरंतरता चाहता हूं'





साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने कहा है कि वे भारत के अनुभवी स्पिनर अश्विन और जडेजा की तरह अपनी गेंदबाजी में निरंतरता चाहते हैं. केशव महाराज ने 25 टेस्ट मैचों में 94 विकेट झटके हैं.





विशाखापत्तनम : साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी स्पिनर केशव महाराज चाहते हैं कि बुधवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन में भारतीय स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की तरह निरंतरता हो.

बायें हाथ के स्पिनर महाराज ने 25 टेस्ट में 94 विकेट झटके हैं. काउंटी क्रिकेट में उन्होंने सफल प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें उम्मीद है कि वे भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए हालात 'असहज' कर देंगे.

पहली बार भारत के टेस्ट दौरे पर आए महाराज ने कहा, 'तब अच्छा लगता है जब लोग आपकी क्षमता की सराहना करते हैं. जडेजा और अश्विन को देखिए.

अश्विन के पास वैरिएशन है और जडेजा चीजों को सामान्य रखते हैं लेकिन अहम चीज निरंतरता है और इससे बल्लेबाज के लिए चीजें असहज हो जाती हैं. मैं भी एक छोर से अपना काम कर सकता हूं.'

महाराज ने कहा कि स्पिन अहम भूमिका निभाएगी लेकिन रिवर्स स्विंग भी सीरीज में बड़ी भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा, 'उप महाद्वीप में आप उम्मीद कर सकते हो कि गेंद टर्न करेगी और यही कारण है कि टीमें यहां अतिरिक्त स्पिनर के साथ आती हैं. जहां तक भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का सवाल है तो आप सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ ही खुद को परख सकते हैं. ये सीरीज मुझे बताएगी कि मैं कितना अच्छा हूं और मैं यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लायक हूं या नहीं.'



29 वर्षीय महाराज ने कहा, 'दुनिया में प्रत्येक गेंदबाजी इकाई रिवर्स स्विंग उपलब्ध होने पर इसका फायदा उठाना चाहती है. भारत के पास मजबूत गेंदबाज हैं जिसमें मोहम्मद शमी भी शामिल हैं जिन्हें कभी-कभी खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है.

अगर गेंद रिवर्स स्विंग करने लगती है तो हमारे पास भी शानदार गेंदबाज हैं जो हालात का फायदा उठा सकते हैं.' साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण में वेर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा और लुंगी गिडी शामिल हैं. भारतीय टीम को अपने मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिलेंगी जो कमर में 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. महाराज ने कहा कि भारत को इस तेज गेंदबाज की काफी कमी खलेगी.



उन्होंने कहा, 'ये भारत के लिए बड़ा नुकसान है उनकी जगह लेने के लिए स्तरीय गेंदबाज हैं. उमेश यादव एक अन्य विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.'

साउथ अफ्रीका ने वर्षा से प्रभावित अभ्यास मैच में उम्दा प्रदर्शन किया. एडन मार्कराम (100) ने शतक जड़ा जबकि तेंबा बावुमा (87) और फिलैंडर (47) ने भी उपयोगी पारियां खेली. महाराज ने इस मैच में तीन विकेट चटकाए थे.



साउथ अफ्रीका को चार साल पहले भारत में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और तब जडेजा और अश्विन ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. महाराज ने कहा कि साउथथ अफ्रीका की यह नई टीम अतीत के नतीजों को अधिक तूल नहीं देना चाहती.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.