ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन आईपीएल 2021 के लिए होने वाले ऑक्शन में एक मजबूत कड़ी माने जा सकते हैं. 75 लाख की बेस प्राइज वाले इस खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती हैं. काइल ने अब तक अपने देश के लिए चार टी20 मैच खेले हैं और उनका डेब्यू 2020 में हुआ था. हालांकि उन्होंने इन चार मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं.
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप जरूर छोड़ी है. उन्होंने छह मैचों में अब तक 36 विकेट लिए हैं. आईपीएल ऑक्शन के बारे में बात करते हुए काइल ने कहा है कि वे इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे, वे बस अपने गेम को बेहतर करने पर फोकस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: जानिए फ्रेंचाइजी के नाम बदलने पर क्या बोलीं मालकिन प्रीति जिंटा
उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया है और मैं उन चीजों पर ध्यान दे रहा हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं. अगर मैं पिक हो जाता हूं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं होता तो इस विंटर्स में बहुत सारा क्रिकेट है खेलने के लिए. मैं कोशिश करूंगा कि मैं इस पर ज्यादा ध्यान न दूं. ये चीजें खुद से होती हैं."