ETV Bharat / sports

पिछले 13 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के बुलावे का इंतजार है: दिनेश कार्तिक -  दिनेश कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि वे पूरी तरह से आश्वस्त थे कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगी. लेकिन चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा और वे इंतजार करते रह गए.

Dinesh Kartik
Dinesh Kartik
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्हें लगा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें खरीदेगी.

कार्तिक ने बताया कि वह तमिलनाडु का बड़ा नाम थे और इसलिए पूरी तरह से आश्वस्त थे कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगी. लेकिन चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा और कार्तिक इंतजार करते रह गए.

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक

कर्तिक ने मीडिया से कहा, "2008 में मैं ऑस्ट्रेलिया में था और नीलामी हो रही थी. मैं उस समय तमिलनाडु का बड़ा नाम था और देश के लिए भी क्रिकेट खेल रहा था. मुझे पूरी उम्मीद थी कि चेन्नई सुपर किंग्स मुझे खरीदेगी. सवाल यह था कि क्यो वो मुझे कप्तान बनाएगी या नहीं. यह मेरे दिमाग में चल रहा था.. उन्होंने पहला खिलाड़ी जो खरीदा वो थे महेंद्र सिंह धोनी, 15 करोड़ रुपये में और वह मेरे साथ कॉर्नर में बैठे थे. उन्होंने मुझे बताया भी नहीं कि चेन्नई उन्हें खरीदने वाली है."

उन्होंने कहा, "शायद वो जानते नहीं थे. लेकिन मेरे दिल पर यह सबसे बड़ी चोट थी. मैंने सोचा कि वो लोग मुझे बाद में खरीद लेंगे. 13 साल हो गए और मैं अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं."

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स

कार्तिक ने आईपीएल में कई टीमों से खेला है. वह दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
दिनेश कार्तिक

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से ही शुरू होना था लेकिन देश में शुरुआती मामलों के बाद इसे 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था. लेकिन, सरकार ने जब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया तो यहां बीसीसीआई ने भी आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला कर लिया.

बता दें कि धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनवाया हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नेई की टीम ने जितने भी एडिशन में भाग लिया वह हर बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है.

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्हें लगा था कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें खरीदेगी.

कार्तिक ने बताया कि वह तमिलनाडु का बड़ा नाम थे और इसलिए पूरी तरह से आश्वस्त थे कि चेन्नई की फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगी. लेकिन चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी को खरीदा और कार्तिक इंतजार करते रह गए.

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक

कर्तिक ने मीडिया से कहा, "2008 में मैं ऑस्ट्रेलिया में था और नीलामी हो रही थी. मैं उस समय तमिलनाडु का बड़ा नाम था और देश के लिए भी क्रिकेट खेल रहा था. मुझे पूरी उम्मीद थी कि चेन्नई सुपर किंग्स मुझे खरीदेगी. सवाल यह था कि क्यो वो मुझे कप्तान बनाएगी या नहीं. यह मेरे दिमाग में चल रहा था.. उन्होंने पहला खिलाड़ी जो खरीदा वो थे महेंद्र सिंह धोनी, 15 करोड़ रुपये में और वह मेरे साथ कॉर्नर में बैठे थे. उन्होंने मुझे बताया भी नहीं कि चेन्नई उन्हें खरीदने वाली है."

उन्होंने कहा, "शायद वो जानते नहीं थे. लेकिन मेरे दिल पर यह सबसे बड़ी चोट थी. मैंने सोचा कि वो लोग मुझे बाद में खरीद लेंगे. 13 साल हो गए और मैं अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के बुलावे का इंतजार कर रहा हूं."

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
चेन्नई सुपर किंग्स

कार्तिक ने आईपीएल में कई टीमों से खेला है. वह दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

IPL, CSK, Dinesh Kartik, MS Dhoni
दिनेश कार्तिक

आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से ही शुरू होना था लेकिन देश में शुरुआती मामलों के बाद इसे 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया था. लेकिन, सरकार ने जब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया तो यहां बीसीसीआई ने भी आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला कर लिया.

बता दें कि धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन बनवाया हैं. उनकी कप्तानी में चेन्नेई की टीम ने जितने भी एडिशन में भाग लिया वह हर बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.