ETV Bharat / sports

मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं : हेल्स - cricket news

एलेक्स हेल्स बीबीएल के 2020-21 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 पारियों में 462 रन बनाए. मार्च-2019 के बाद से वो इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं.

i am at the top of my game says Alex hales
i am at the top of my game says Alex hales
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 1:59 PM IST

सिडनी : बिग बैश लीग में शुक्रवार को 56 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के टीम प्रबंधन ने अभी तक उनसे बात नहीं की है. हेल्स ने सिडनी थंडर से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तूफानी शतक जमाया.

हेल्स बीबीएल के 2020-21 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 पारियों में 462 रन बनाए. मार्च-2019 के बाद से वो इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं.

i am at the top of my game says Alex hales
एलेक्स हेल्स

हेल्स का ये शतक इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हेल्स की निकट भविष्य में वापसी संभव नहीं है.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने हेल्स के हवाले से लिखा, "नहीं, कुछ भी नहीं- उनकी तरफ (इंग्लैंड चयनकर्ता) से संपर्क नहीं किया गया. इस समय मैं सिर्फ अपनी क्रिकेट का लुत्फ ले रहा हूं. मेरी कोशिश जितने हो सके उतने रन बनाने की है, अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता हूं और फिर देखते हैं कि क्या होता है."

उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि इस समय में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं. इस समय मैं रन बनाने की प्रक्रिया पर काम करना चाहता हूं और अपने खेल का लुत्फ ले रहा हूं और अगर यह अंतिम परिणाम है तो शानदार है."

स्मिथ ने कहा था, "इस समय, मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें जैसी हैं वैसी ही रहेंगी. जहां तक अंतिम फैसले की बात है तो कोई भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. ऐसा भी नहीं है कि ये अनिश्चितकाल तक समान ही रहेगा. लेकिन जहां तक इस समय की बात है तो और अगर मुझे भविष्यवाणी करनी है तो मैं कहूंगा कि हम जहां थे वहीं रहेंगे."

इंग्लैंड को मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वो चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

सिडनी : बिग बैश लीग में शुक्रवार को 56 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि इंग्लैंड टीम के टीम प्रबंधन ने अभी तक उनसे बात नहीं की है. हेल्स ने सिडनी थंडर से खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ तूफानी शतक जमाया.

हेल्स बीबीएल के 2020-21 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 पारियों में 462 रन बनाए. मार्च-2019 के बाद से वो इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं.

i am at the top of my game says Alex hales
एलेक्स हेल्स

हेल्स का ये शतक इंग्लैंड के चयनकर्ता एड स्मिथ के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हेल्स की निकट भविष्य में वापसी संभव नहीं है.

एक क्रिकेट वेबसाइट ने हेल्स के हवाले से लिखा, "नहीं, कुछ भी नहीं- उनकी तरफ (इंग्लैंड चयनकर्ता) से संपर्क नहीं किया गया. इस समय मैं सिर्फ अपनी क्रिकेट का लुत्फ ले रहा हूं. मेरी कोशिश जितने हो सके उतने रन बनाने की है, अपने खेल का लुत्फ लेना चाहता हूं और फिर देखते हैं कि क्या होता है."

उन्होंने कहा, "जाहिर सी बात है कि इस समय में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं. इस समय मैं रन बनाने की प्रक्रिया पर काम करना चाहता हूं और अपने खेल का लुत्फ ले रहा हूं और अगर यह अंतिम परिणाम है तो शानदार है."

स्मिथ ने कहा था, "इस समय, मैं उम्मीद करता हूं कि चीजें जैसी हैं वैसी ही रहेंगी. जहां तक अंतिम फैसले की बात है तो कोई भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. ऐसा भी नहीं है कि ये अनिश्चितकाल तक समान ही रहेगा. लेकिन जहां तक इस समय की बात है तो और अगर मुझे भविष्यवाणी करनी है तो मैं कहूंगा कि हम जहां थे वहीं रहेंगे."

इंग्लैंड को मार्च में भारत का दौरा करना है जहां वो चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.