ETV Bharat / sports

आईपीएल पर पीटरसन के साथ मेरी हमेशा सहानुभूति रही : स्ट्रॉस

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का मानना है कि वो अपने टीम साथी केविन पीटरसन को सही से संभाल नहीं सके.

Andrew Strauss, Kevin Pietersen
Andrew Strauss, Kevin Pietersen
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 2:11 PM IST

लंदन : पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी के अंतिम महीने में केविन पीटरसन का अपने साथियों और प्रबंधन के साथ संबंध अच्छे नहीं थे और फिर बाद में एलेस्टेयर कुक को इंग्लैंड का कप्तान बना दिया गया था

Andrew Strauss, Kevin Pietersen
एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन

पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका

स्ट्रॉस ने एक पोडकास्ट से कहा, " मैं केविन पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका. एक समय था जब टीम में उनके करीबी लोगों में से कुछ रिटायर हो गए थे या फिर टीम से बाहर हो गए थे. वहां एक मौका था. जरूरी नहीं कि उन्हें अंदर लाया जाए, लेकिन उनके साथ थोड़ा समय बिताया जाए और सुनिश्वित करें कि उनके विचारों को महत्व दिया जाए."

IPL
आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर भी स्ट्रॉस और पीटरसन के बीच असहमति थी.

हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल सकते

स्ट्रॉस ने कहा, " आईपीएल पर केपी के साथ मेरी हमेशा सहानुभूति रही. बाद में मुझे समझ में आया कि लीग में सभी बड़े खिलाड़ियों के खेलने की वजह क्या थी क्योंकि इसमें काफी पैसा था."

Kevin Pietersen
केविन पीटरसन

उन्होंने कहा, " लंबे समय से मेरा मानना रहा था कि आईपीएल के लिए हमें एक विंडो ढूंढना था. मैंने ईसीबी को बताया कि आईपीएल में हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल सकते क्योंकि इससे टीम के भीतर मनमुटाव होगा."

पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं उस समय केपी से कहा था कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हो और इससे बाहर नहीं निकल सकते. आपको इंग्लैंड के लिए जिम्मेदारी निभानी है लेकिन जब मैंने क्रिकेट निदेशक का पदभार संभाला तो मैंने कैलेंडर को देखा और सोचा कि क्या हम इसमें बदलाव कर सकते हैं ताकि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकें."

लंदन : पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी के अंतिम महीने में केविन पीटरसन का अपने साथियों और प्रबंधन के साथ संबंध अच्छे नहीं थे और फिर बाद में एलेस्टेयर कुक को इंग्लैंड का कप्तान बना दिया गया था

Andrew Strauss, Kevin Pietersen
एंड्रयू स्ट्रॉस और केविन पीटरसन

पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका

स्ट्रॉस ने एक पोडकास्ट से कहा, " मैं केविन पीटरसन के साथ सही से काम नहीं कर सका. एक समय था जब टीम में उनके करीबी लोगों में से कुछ रिटायर हो गए थे या फिर टीम से बाहर हो गए थे. वहां एक मौका था. जरूरी नहीं कि उन्हें अंदर लाया जाए, लेकिन उनके साथ थोड़ा समय बिताया जाए और सुनिश्वित करें कि उनके विचारों को महत्व दिया जाए."

IPL
आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने को लेकर भी स्ट्रॉस और पीटरसन के बीच असहमति थी.

हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल सकते

स्ट्रॉस ने कहा, " आईपीएल पर केपी के साथ मेरी हमेशा सहानुभूति रही. बाद में मुझे समझ में आया कि लीग में सभी बड़े खिलाड़ियों के खेलने की वजह क्या थी क्योंकि इसमें काफी पैसा था."

Kevin Pietersen
केविन पीटरसन

उन्होंने कहा, " लंबे समय से मेरा मानना रहा था कि आईपीएल के लिए हमें एक विंडो ढूंढना था. मैंने ईसीबी को बताया कि आईपीएल में हम एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेल सकते क्योंकि इससे टीम के भीतर मनमुटाव होगा."

पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं उस समय केपी से कहा था कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हो और इससे बाहर नहीं निकल सकते. आपको इंग्लैंड के लिए जिम्मेदारी निभानी है लेकिन जब मैंने क्रिकेट निदेशक का पदभार संभाला तो मैंने कैलेंडर को देखा और सोचा कि क्या हम इसमें बदलाव कर सकते हैं ताकि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.