हैदराबाद : भारत और विंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर के आगे भारतीय गेंदबाजी कम्र की एक न चली और उन्होंने अपने बल्ले से सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हिए 41 गेंदों में 56 रन बनाए वहीं उनसे पहले सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने चहर को निशाना बनाते हुए 17 गेंदों पर 40 रन जड़े. एक ओर से विंडीज का तूफान जारी रहा तो वहीं दूसरी ओर से चहल और भुवी के अलावा भारतीय गेंदबाज बेअसर दिखाई पड़ रहे थे.
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते चहल भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो दीपक चहर ने 1 विकेट लेकर 4 ओवरों में 56 रन दिए. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 3 ओवरों में 1 विकेट लेकर 36 रन दिए. दूसरी ओर किफायत की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 36 रन दिए.विंडीज का रनों का तूफान 207 रन पर रूका, अब भारत को 20 ओवरों में 208 रन बनाने का लक्ष्य मिला है. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी.भारत और विंडीज के बीच खेला जाने वाला ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच है दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम और तीसरा मैच मुम्बई में खेला जाएगा.