क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए सरफराज अहमद और हुसैन तलत को टीम में वापस बुलाया है. तलत और सरफराज के रूप में दो बदलाव ही पाकिस्तान टीम ने किए हैं बाकी पूरी टीम वही है जो जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी.
यह भी पढ़ें- NZ vs WI: विंडीज को हरा कर टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने 1-0 से बनाई बढ़त
हुसैन को शाहीन जफर गौहर के स्थान पर टीम में चुना गया है. वहीं सरफराज को रोहेल नजीर की जगह टीम में बुलाया गया है. नजीर न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पाकिस्तान शाहीन की कप्तानी करेंगे.
फखर जमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीनों टी-20 मैच खेले थे लेकिन वह न्यूजीलैंड दौरे पर तबीयत ठीक न होने के कारण नहीं आ सके.
-
Sarfaraz Ahmed and Hussain Talat named in Pakistan's T20I squad for the upcoming series against New Zealand.#NZvPAK pic.twitter.com/y6syNqToVP
— ICC (@ICC) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sarfaraz Ahmed and Hussain Talat named in Pakistan's T20I squad for the upcoming series against New Zealand.#NZvPAK pic.twitter.com/y6syNqToVP
— ICC (@ICC) December 6, 2020Sarfaraz Ahmed and Hussain Talat named in Pakistan's T20I squad for the upcoming series against New Zealand.#NZvPAK pic.twitter.com/y6syNqToVP
— ICC (@ICC) December 6, 2020
टीम का चयन मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान शाहीन के कोच एजाज अहमद के साथ मिलकर किया है. एजाज ने न्यूजीलैंड-ए के साथ होने वाले मैच के लिए अपनी टीम चुनी.
मिस्बाह ने कहा, "टी-20 के लिए हमने वही टीम चुनी है जो कुछ दिनों से एक साथ है. टीम में युवा, प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो अपना नाम स्थापित करना चाहते हैं."
यह भी पढ़ें- क्या टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में नहीं होंगे ऋषभ पंत?
पाकिस्तान टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अबदुल्लाह शफीक, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राउफ, हुसैन तलत, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद मुसा खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर और वहाब रियाज.