हैदराबाद: हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं.
इरफान ने वैसे तो अपने करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किए जिस पर सभी को नाज है, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा सकता है. इरफान पठान टेस्ट क्रिकेट के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दूनिया के एकलौते गेंदबाज है, उन्होंने यह कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में कराची में किया था.
इस मैच में भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. उस वक्त टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और उन्होंने पहली पारी का पहला ओवर फेंकने के लिए इरफान पठान के हाथ में गेंद सौंपी. इस ओवर की पहली तीन गेंद पर एक रन बने, लेकिन इसके बाद आखिरी की तीन गेंदों पर जो हुआ वो इतिहास बन गया.
-
Cricket Fan Never Forget This! 🔥👌
— S O B U J ❤ (@VKSobuj18) January 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Hat trick Vs Pakistan, 2004 ❤
Happy Retirement @IrfanPathan ❤#irfanpathan pic.twitter.com/8rBECjGmd8
">Cricket Fan Never Forget This! 🔥👌
— S O B U J ❤ (@VKSobuj18) January 4, 2020
Hat trick Vs Pakistan, 2004 ❤
Happy Retirement @IrfanPathan ❤#irfanpathan pic.twitter.com/8rBECjGmd8Cricket Fan Never Forget This! 🔥👌
— S O B U J ❤ (@VKSobuj18) January 4, 2020
Hat trick Vs Pakistan, 2004 ❤
Happy Retirement @IrfanPathan ❤#irfanpathan pic.twitter.com/8rBECjGmd8
इरफान पठान ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सलमान बट्ट को शून्य पर राहुल द्रविड़ के हाथों विकेट के पीछे कैच करवा दिया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने यूनुस खान को भी शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर ओवर की छठी गेंद पर मो. यूसुफ को शून्य पर क्लीन बोल्ड करके इतिहास रच दिया. वो इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनकी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज बन गए
हालांकि भारत ने यह मैच गंवा दिया था. पहली पारी में पाकिस्तान की टीम 245 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 238 रन ही बनाए थे 7 रनों की बढ़त के साथ खेलते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 599 रन बनाकर अपनी पारी खोषित कर दी थी. पाकिस्तान ने भारत को 507 रनों की लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत चौथी पारी में 265 रन ही बना सका। इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 341 रनों से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा किया.
भारतीय टीम चाहें ये मैच हार गई थी, लेकिन इरफान पठान ने ये हैट्रिक ले अपना नाम इतिहास के पन्नों मे दर्ज करा लिया.