नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में प्रभावी नेतृत्वक्षमता नहीं होने पर क्रिकेटरों की वैश्विक संस्था फिका ने शनिवार को कहा कि यह ‘निराशाजनक’ है कि क्रिकेट की संचालन संस्था अब तक अपने अगले चेयरमैन के चुनाव की प्रक्रिया तय नहीं कर पाई है.
आईसीसी बोर्ड अब तक सर्वसम्मत नहीं हो पाया है कि अगले चेयरमैन का चुनाव सामान्यबहुमत से होगा या 17 बोर्ड सदस्यों के बीच मौजूदा दो-तिहाई बहुमत का नियम लागू होगा.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निवर्तमान अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स इस पद के लिए प्रबल दावेदार हैं लेकिन अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली रुचि दिखाते हैं तो वह मजबूत दावेदार हो सकते हैं. गांगुली ने अब तक इस पद के लिए इच्छा नहीं जताई है.
फिका प्रमुख हीथ मिल्स ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा , ‘‘हमारे खेल में इस समय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्वक्षमता की कमी काफी निराशाजनक स्थिति है. यह असल में खेल की काफी खराब तस्वीर है. पिछले चेयरमैन (शशांक मनोहर) को पद छोड़े कुछ महीने हो गए हैं.’’
मिल्स ने कहा कि प्रत्येक बोर्ड सदस्य आईसीसी के फायदे के बारे में सोचने की जगह अपने संबंधित देश के हितों को लेकर चिंतित है.