ETV Bharat / sports

धोनी की कप्तानी में राहुल द्रविड़ और गांगुली का मिश्रण : राजपूत - राहुल द्रविड़

लालचंद राजपूत ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो धोनी काफी शांत रहते हैं. एक कप्तान को मैदान पर रहते हुए फैसले लेने होते हैं और वो दो कदम आगे की सोचते हैं. एक चीज जो मुझे उनकी अच्छी लगती है कि वो सोचने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का मिश्रण है.'

Mahender singh Dhoni, Rahul Dravid, Saurav Ganguly
mahender singh Dhoni with raHul dravid and saurav ganguly
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:17 PM IST

नई दिल्ली: लालचंद राजपूत 2007 टी 20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे, जब भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया था.

राजपूत का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मिश्रण है.

राजपूत का मानना है कि गांगुली की भारत में क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव लाने में एक बड़ी भूमिका रही और धोनी इसे आगे लेकर गए जब वह 2007 में टीम के कप्तान बने.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

राजपूत ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "गांगुली खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते थे और उन्होंने भारतीय टीम की मानसिकता में बदलाव किया और मुझे लगता है कि धोनी इसी चीज को लेकर आगे गए. अगर धोनी को लगता कि किसी खिलाड़ी में काबिलियत है, वो उन्हें पूरे मौके देने की कोशिश करते थे."

पूर्व मैनेजर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में राहुल द्रविड़ और गांगुली का मिश्रण है.

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो वो काफी शांत रहते हैं. एक कप्तान को मैदान पर रहते हुए फैसले लेने होते हैं और वो दो कदम आगे की सोचते हैं. एक चीज जो मुझे उनकी अच्छी लगती है कि वो सोचने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का मिश्रण है. गांगुली काफी आक्रामक कप्तान थे."

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता था. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 विश्व कप में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था.

धोनी ने 2013 में इंग्लैंड में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. उन्होंने 2014 में टेस्ट से और जनवरी 2017 में वनडे में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

38 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे और 98 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,773 और 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

नई दिल्ली: लालचंद राजपूत 2007 टी 20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे, जब भारत ने इस खिताब को अपने नाम किया था.

राजपूत का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का मिश्रण है.

राजपूत का मानना है कि गांगुली की भारत में क्रिकेट खेलने के तरीके में बदलाव लाने में एक बड़ी भूमिका रही और धोनी इसे आगे लेकर गए जब वह 2007 में टीम के कप्तान बने.

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

राजपूत ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "गांगुली खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देते थे और उन्होंने भारतीय टीम की मानसिकता में बदलाव किया और मुझे लगता है कि धोनी इसी चीज को लेकर आगे गए. अगर धोनी को लगता कि किसी खिलाड़ी में काबिलियत है, वो उन्हें पूरे मौके देने की कोशिश करते थे."

पूर्व मैनेजर ने कहा कि धोनी की कप्तानी में राहुल द्रविड़ और गांगुली का मिश्रण है.

उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो वो काफी शांत रहते हैं. एक कप्तान को मैदान पर रहते हुए फैसले लेने होते हैं और वो दो कदम आगे की सोचते हैं. एक चीज जो मुझे उनकी अच्छी लगती है कि वो सोचने वाले कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का मिश्रण है. गांगुली काफी आक्रामक कप्तान थे."

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

भारत ने 2007 में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर टी 20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता था. इसके अलावा उनकी कप्तानी में भारत ने 2011 विश्व कप में श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप जीता था.

धोनी ने 2013 में इंग्लैंड में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. उन्होंने 2014 में टेस्ट से और जनवरी 2017 में वनडे में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.

38 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे और 98 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10,773 और 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.