ETV Bharat / sports

टेस्ट में सहवाग जैसा प्रभाव डाल सकते हैं रोहित शर्मा: इरफान पठान - Sports news

दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट की पारी शुरू करने वाले रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 529 रन बनाए वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन बनाए.

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: मध्य-क्रम के बल्लेबाज के रूप में 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए टीम में शामिल किया गया था. जिसके बाद से रोहित ने रेड बॉल क्रिकेट में भी अपना प्रभाव डाला है.

देखिए वीडियो

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना ​​है कि रोहित शर्मा टेस्ट में भारत के लिए उसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं जैसा उनके पूर्व साथी और दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का था.

दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट की पारी शुरू करने वाले रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 529 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन बनाए.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और पठान का मानना ​​है कि रोहित का आत्मविश्वास पिछले साल के उनके शानदार वनडे रिकॉर्ड की वजह से आया था. बता दें कि बीते साल रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक सहित 1490 रन बनाए थे.

पठान ने कहा, 'हमें टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी देखने को मिला, जो हमने उन्हें पहले भी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जड़ते हुए देखा था, जब वो सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे.'

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

पठान ने कहा कि आने वाले वर्षों में वो जितने अधिक मैच खेलेंगे, वो उतने ही फिट भी रहेंगे और वो वीरेंद्र सहवाग जैसा प्रभाव डाल सकते हैं”

पठान ने एक शो के दौरान कहा, “पिछले दो वर्षों में हमने एक अलग तरह का रोहित शर्मा देखा है, वो एक ऐसे आदमी हैं जो एक शतक के बाद एक और शतक बनाना चाहता है. उनका ये रवैया उन्हें अगले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा.”

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

टॉप सलामी बल्लेबाज चुनते हुए पठान ने कहा कि रोहित की एक वनडे सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता उन्हें टेस्ट में भी अधिक से अधिक ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रेरित करती रहेगी. हालांकि, 33 साल की उम्र में, रोहित को सहवाग जैसी सफलता हासिल नहीं हुई. सहवाग ने इस उम्र तक 104 मैच खेले थे लेकिन रोहित ने सिर्फ 32 टेस्ट खेले हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखना शुरू किया है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का पूरा करियर अब ही दिखाई पढ़ता है क्योंकि जब वो टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम के बल्लेबाज थे, तो हम उनसे जो उम्मीद कर रहे थो वो उस हद तक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.'

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, 'टेस्ट में उनकी लंबी पारी को लेकर हमेशा सवाल रहेगा क्योंकि सहवाग ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में चैंपियन हैं, वो मेरे वनडे इतिहास के शीर्ष 3 सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहेंगे. अगर हम टेस्ट मैचों की बात करते हैं, तो वो थोड़ा पीछे रह जाएंगे क्योंकि वो इतने सारे मैच नहीं खेल पाएंगे.'

नई दिल्ली: मध्य-क्रम के बल्लेबाज के रूप में 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिए टीम में शामिल किया गया था. जिसके बाद से रोहित ने रेड बॉल क्रिकेट में भी अपना प्रभाव डाला है.

देखिए वीडियो

पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना ​​है कि रोहित शर्मा टेस्ट में भारत के लिए उसी तरह का प्रभाव डाल सकते हैं जैसा उनके पूर्व साथी और दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का था.

दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट की पारी शुरू करने वाले रोहित शर्मा ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 529 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ 27 रन बनाए.

Rohit Sharma
रोहित शर्मा का टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में पदार्पण पर दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने और पठान का मानना ​​है कि रोहित का आत्मविश्वास पिछले साल के उनके शानदार वनडे रिकॉर्ड की वजह से आया था. बता दें कि बीते साल रोहित ने 2019 विश्व कप में पांच शतक सहित 1490 रन बनाए थे.

पठान ने कहा, 'हमें टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी देखने को मिला, जो हमने उन्हें पहले भी एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जड़ते हुए देखा था, जब वो सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे.'

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

पठान ने कहा कि आने वाले वर्षों में वो जितने अधिक मैच खेलेंगे, वो उतने ही फिट भी रहेंगे और वो वीरेंद्र सहवाग जैसा प्रभाव डाल सकते हैं”

पठान ने एक शो के दौरान कहा, “पिछले दो वर्षों में हमने एक अलग तरह का रोहित शर्मा देखा है, वो एक ऐसे आदमी हैं जो एक शतक के बाद एक और शतक बनाना चाहता है. उनका ये रवैया उन्हें अगले कुछ वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा.”

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

टॉप सलामी बल्लेबाज चुनते हुए पठान ने कहा कि रोहित की एक वनडे सलामी बल्लेबाज के रूप में सफलता उन्हें टेस्ट में भी अधिक से अधिक ऊंचाइयां हासिल करने के लिए प्रेरित करती रहेगी. हालांकि, 33 साल की उम्र में, रोहित को सहवाग जैसी सफलता हासिल नहीं हुई. सहवाग ने इस उम्र तक 104 मैच खेले थे लेकिन रोहित ने सिर्फ 32 टेस्ट खेले हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने उन्हें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए देखना शुरू किया है. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का पूरा करियर अब ही दिखाई पढ़ता है क्योंकि जब वो टेस्ट क्रिकेट में मध्य क्रम के बल्लेबाज थे, तो हम उनसे जो उम्मीद कर रहे थो वो उस हद तक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.'

Rohit Sharma
शॉट लगाते रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, 'टेस्ट में उनकी लंबी पारी को लेकर हमेशा सवाल रहेगा क्योंकि सहवाग ने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में चैंपियन हैं, वो मेरे वनडे इतिहास के शीर्ष 3 सलामी बल्लेबाजों में शामिल रहेंगे. अगर हम टेस्ट मैचों की बात करते हैं, तो वो थोड़ा पीछे रह जाएंगे क्योंकि वो इतने सारे मैच नहीं खेल पाएंगे.'

Last Updated : Jul 28, 2020, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.