नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर अपनी पत्नी हसीन जहां के कारण सुर्खियों में आते दिख रहे हैं. बीते एक साल से उनकी निजी जिंदगी में काफी तनाव बना हुआ है. क्रिकेट के मैदान में भले ही वे ऊंचाइयां छू रहे हों लेकिन निजी जिंदगी से अभी भी वे काफी परेशान हैं. उनकी पत्नी ने बुधवार को कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए थे और कैप्शन में गेंदबाज के लिए काफी बातें लिखी थीं.
यह भी पढ़ें- ODI Rankings : इंग्लैड को पछाड़कर नंबर-1 पर भारत ने किया कब्जा
एक ओर जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दे कर नाम कमा रहे हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इससे पहले हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर अवैध संबंध और करप्शन के आरोप लगाए थे. इससे पहले भी जहां ने शमी के कुछ कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट्स फेसबुक पर शेयर किए थे.