गुजरांवाला: भारतीय मूल की युवती से शादी को लेकर चल रही अटकलबाजियों को खत्म करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने अपनी शादी की बात को कन्फर्म कर दिया.
हसन अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि वे 20 अगस्त को सामिया नाम की भारतीय लड़की के साथ शादी कर रहे हैं. ये शादी दुबई के होटल में होगी, जिसमें परिवार के कुछ लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.
हसन ने कहा, "हमारे परिवार सादा समारोह कराना चाहते थे लेकिन अब मीडिया में इसकी खबरें आ गई हैं तो मैंने इसे आधिकारिक करने का फैसला किया ताकि मेरी शादी को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं हो."
दुबई में बसी शामिया एमिरेट्स एयरलाइन्स में फ्लाइट इंजीनियर हैं जबकि उनके परिवार के सदस्य नयी दिल्ली में रहते हैं. शामिया ने मानव रचना विश्वविद्यालय से एयरोनाटिक्स की डिग्री ली है और उन्होंने इंग्लैंड में भी पढ़ाई की है.
गुजरांवाला में ही रहेंगी शामिया
शामिया शादी के बाद गुजरांवाला में ही बस जाएगी. उन्होंने कहा, "हमारा निकाह 20 अगस्त को तय हुआ है जबकि रूखसती तीन महीने बाद होगी और शादी के बाद हमारी योजना गुजरांवाला में ही रहने की है."
शेरवानी पहनेंगे हसन
हसन ने कहा, 'मैं काले और लाल रंग का शेरवानी सूट पहनूंगा जबकि वह भारतीय परिधान पहनेंगी.' हसन ने कहा कि वह एक साल पहले दुबई में शामिया से मिले थे और उस मुलाकात के बाद उनकी मित्रता गहरी होती गई.
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने अपनी पसंद का इजहार पहले किया और उन्हें प्रस्ताव दिया जिसके बाद हमारे परिवारों ने जिम्मेदारी ली."
ये पाकिस्तानी क्रिकेटर भी कर चुके है भारतीय लड़की से शादी
हसन पाकिस्तान के चौथे क्रिकेटर हैं जो भारतीय मुल्क की लड़की से शाादी के बंधन में बंधेंगे. उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भी भारतीय मूल की लड़की से शादी कर चुके हैं. मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अप्रैल 2010 में निकाह किया था जिनका एक बेटा है. पूर्व कप्तान जहीर अब्बास भारतीय लड़की से शादी करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी थे.