हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेंकोविक हाल ही में माता-पिता बने हैं. दोनों ही आए दिन अपने बेटे संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते दिखाई पड़ते हैं. इसी बीच पांड्या की पत्नी नताशा ने अपनी बेबी बंप के साथ पुरानी फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. इसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
- View this post on Instagram
Some throwback 💙 🤰🏻 📸 @rahuljhangiani Styled by @begborrowstealstudio dress by @saviojon
">
दरअसल, नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- सम थ्रोबैक. आपको बता दें कि नताशा ने अपने इस पोस्ट में प्रेगनेंसी के दौरान बेबी बंप में फोटो शेयर की है. उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ फोटो शूट करवाया था जिसकी तस्वीर उन्होंने अब शेयर की हैं.
गौरतलब है कि इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. हार्दिक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 532 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उन्होंने 54 मैचों की 38 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.9 की औसत से 957 रन बनाए. टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 40 मैचों की 25 पारियों में 310 रन बनाए हैं.
आपको बता दें कि नताशा और हार्दिक ने इस साल 1 जनवरी को एक दूसरे से सगाई कर ली थी. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी. ये सगाई काफी खास अंदाज में हुई थी. हार्दिक ने नताशा को याट पर रिंग पहनाई थी. इस सगाई के बारे में सिर्फ हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और भाभी पंखुरी जानते थे. सगाई के बाद उन्होंने लॉकडाउन में ही गुपचुप शादी की थी.