मुम्बई : भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने हालहीं में लंदन में अपनी लोवर बैक इंजरी के चलते सर्जरी करवाई थी जिसके बाद से हार्दिक फिलहाल टीम और सुर्खीयां दोनो से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस बार पांड्या ने टीम से बाहर रहने के बावजूद सुर्खीयों में आने का रास्ता ढूंढ लिया है. दरअसल, हार्दिक एक मॉडल और टीवी स्टार नताशा स्तानकोविक के साथ मुम्बई के बांद्रा में एक रेस्ट्रां में देखे गए. बता दें कि नताशा नच बलिए कंटेस्टेंट भी हैं जिनके लिए हाल ही में हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर वोट अपील की भी थी. हार्दिक का ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">