लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की हाल ही में लंदन में सर्जरी हुई थी, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थी. इन दिनों वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने वनडे डेब्यू के तीन साल पूरे होने पर भी एक पोस्ट लिखा था. अब उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर पोस्ट की है.
यह भी पढ़ें- INDvsSA: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हार्दिक पांड्या की लंदन में सर्जरी हुई थी. 2018 एशिया कप के बाद से ही उनको बार-बार फिटनेस को लेकर दिक्कत होती थी. लेकिन आईपीएल तक के ठीक हुए फिर उन्होंने विश्व कप भी खेला था.