बड़ौदा : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने स्वर्गवासी पिता हिमांशु पांड्या के लिए एक वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि उनके पिता का पिछले महीने कार्डिएक अरेस्ट के कारण इंतकाल हो गया था. हिमांशु पांड्या का हार्दिक और क्रुणाल का करियर बनाने में एक अहम किरदार रहा है.
सूरत में उनके पिता का एक छोटा सा कारोबार था. फिर उन्होंने अपने बेटों को क्रिकेटर बनाने की खातिर पूरे परिवार से था बड़ौदा चले गए. किरण मोरे की क्रिकेट अकेडमी में उनको दाखिल करवाया. फिर हार्दिक और क्रुणाल ने मेहनत की और आज जिस जगह खड़े हैं, वो मुकाम हासिल किया था. दोनों आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.
-
Knowing you are not here makes me cry ! But seeing you smile like a kid who got his candy makes me smile and remember you with so much joy !
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Love you dad pic.twitter.com/y8VXgQNUE6
">Knowing you are not here makes me cry ! But seeing you smile like a kid who got his candy makes me smile and remember you with so much joy !
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 2, 2021
Love you dad pic.twitter.com/y8VXgQNUE6Knowing you are not here makes me cry ! But seeing you smile like a kid who got his candy makes me smile and remember you with so much joy !
— hardik pandya (@hardikpandya7) February 2, 2021
Love you dad pic.twitter.com/y8VXgQNUE6
गौरतलब है कि हार्दिक के पिता जब से गुजरे हैं, तब से कुंग फू पांड्या का दिल टूटा हुआ है. उस गम से वो उभर नहीं पा रहे हैं. अब मंगलवार को उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने पिता की एक पुरानी वीडियो शेयर की और दिल छूने वाला कैप्शन लिखा.
यह भी पढ़ें- T10 League: फील्डर के जर्सी बदलने के बीच ही गेंद पार कर गई बाउंड्री, देखिए Video
हार्दिक ने लिखा- जब ये देखता हूं कि आप नहीं हैं, मुझे रोना आता है. लेकिन जब आपको देखता हूं उस तरह हंसते हुए जिस तरह कोई बच्चा कैंडी देख कर हंसता है तो मैं भी मुस्कुराता हूं और आपको बहुत याद करता हूं. लव यू डैड.