चेन्नई : चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही तमिल सिनेमा यानी कॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरभजन सिंह का आईपीएल के कारण तमिन नाडु में अच्छे कनेक्शन बन गए हैं. जिस फिल्म से वे डेब्यू करगें उसका नाम दिक्कीलोना है जो बताया जा रहा है कि एक साइंस फिक्शन है. इस फिल्म में मुख्य किरदार संतानम अदा करेंगे और डायरेक्टर कार्तिक योगी होंगे.
यह भी पढ़ें- तमिल स्टार विक्रम के साथ फिल्म में काम करेंगे इरफान पठान
आपको बता दें कि हरभजन सिंह बॉलीवुड फिल्म मुझसे शादी करोगी का हिस्सा रह चुके हैं. वो पंजाबी फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड और भजी ने प्रॉब्लम में भी दिखे हैं. अपने कॉलीवुड डेब्यू की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है. उन्होंने खिला- मुझे तमिल सिनेमा में लाने के लिए धन्यवाद. टीम को धन्यवाद.