नई दिल्ली : हरभजन सिंह का मानना है कि जसप्रीत बुमराह हमेशा विराट कोहली के कर्जदार रहेंगे जिनकी बदौलत उन्हें हैट्रिक प्राप्त हुई है. टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए पहली हैट्रिक बनाने वाले हरभजन ने बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की जो ये उपलब्धि हासित करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.
वर्ष 2001 में हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
![जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4311029_thu.jpg)
यह भी पढे़- गोवा में अगले साल आयोजित होंगे राष्ट्रीय खेल : IOA
दिग्गज गेंदबाज हरभजन ने कहा ' इसलिए मेरा मानना है कि कुछ चीजें एक साथ होती हैं तो एसा ही कुछ होता है. उस समय मेरी हैट्रिक के वक्त रमेश का कैच शानदार था और अब ये विराट का फैसला शानदार रहा.'
उन्होंने कहा कि 'जिस तरह केएल राहुल ने हैट्रिक का लुत्फ उठाया था वे हैरान रह गए थे. मैंने राहुल को कभी इतना उत्साहित नहीं देखा. वे खुशी से उछल रहे थे.'