हैदराबाद : वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के बाद रवि शास्त्री दूसरे ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिसने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में छह गेंद पर छह छक्के जड़े थे. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था. रवि अपने अनोखे मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
स्पिन गेंदबाजी भी करते थे
रवि शास्त्री गेंदबाजी करते हुए (फाइल फोटो) रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. रवि शास्त्री इन दिनों इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ कोच के रुप में मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड में मौजूद है. रवि शास्त्री अपने मस्तमौला व्यवहार और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं. इसके अलावा वो स्पिन गेंदबाजी भी करते थे.
जब मिली थी ऑडी 100 सिडान कार
रवि शास्त्री ऑडी 100 सिडान कार के साथ शास्त्री ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट में 'चैंपियंस ऑफ चैंपियंस' का खिताब जीता था. इस खिताब के साथ उन्हें ऑडी कार भी प्राइज में मिली थी. उस समय शास्त्री को ऑडी 100 सिडान कार मिली थी. शास्त्री ने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में 182 रन बनाए थे और आठ विकेट भी लिए थे.
कैसा रहा इंटरनेशनल करियर
रवि शास्त्री बल्लेबाजी करते हुए (फाइल फोटो) भारत के लिए रवि शास्त्री ने 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 80 टेस्ट में 35.79 की औसत से 3830 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 11 सेंचुरी, एक डबल सेंचुरी और 15 पचासे जड़े. शास्त्री ने टेस्ट में कुल 151 विकेट भी लिए हैं. वहीं वनडे की बात करें तो शास्त्री ने 150 वनडे मैचों में 29.05 की औसत से 3108 रन बनाए हैं, जिसमें 4 सेंचुरी और 18 पचासा शामिल हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 129 विकेट झटके हैं.
हीरोइनों के साथ खबरें आईं सामने
रवि शास्त्री बॉलीवुड की हीरोइनों को डेट करने को लेकर कई बार चर्चा में रह चुके हैं. पिछले साल रवि शास्त्री और निमरत कौर के अफेयर की खबरें चर्चा में आई थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें थी कि निमरत कौर और रवि शास्त्री पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक जर्मन कार कंपनी की कार लॉन्चिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.
रवि शास्त्री के साथ निमरत कौर हालांकि बाद में निमरत कौर का बयान आया और उन्होंने इस खबर को गलत करार देते हुए ट्वीट में लिखा- 'फैक्ट यह है कि, मुझे रूट कनाल की जरूरत हो सकती है लेकिन आज मेरे बारे में छप रहीं सारी खबरें फिक्शन हैं. कुछ और फैक्ट: फिक्शन बहुत ज्यादा दर्द दे सकते हैं, मंडे ब्लूज एक्जिस्ट करते हैं और मुझे आइसक्रीम पसंद है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी नाम जुड़ा
रवि शास्त्री और अमृता सिंह 80 के दशक में रवि को क्रिकेट टीम का पोस्टर ब्वॉय कहा जाता था, जिन पर लाखों लड़कियां जान छिड़कती थीं. उनकी महिला फैन फॉलोइंग की कमी नहीं थी. शादी से पहले उनके और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह के लव अफेयर की चर्चा भी गरम रही थी. अमृता खुलेआम उन्हें स्टेडियम में चियर भी करती थीं. दोनों एक मैगजीन के कवर पर भी साथ नजर आए थे. जिसके बाद रवि शास्त्री को सामने आकर ये सफाई देनी पड़ी थी.