हैदराबाद: भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. टीम इंडिया को आईपीएल 2020 के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती नजर आएगी. टीम इंडिया के लिए कई मायनो में ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
हनुमा विहारी भारतीय टीम के फील्ड़िग कोच आर श्रीधर के साथ ट्रेनिंग कर रहे है. बताते चलें कि विहारी आईपीएल 13 का हिस्सा नहीं है. आईपीएल 2020 के ऑक्शन के दौरान वो अनसोल्ड रहे थे. हनुमा विहारी के साथ-साथ अनुभवी चेतेश्वर पुजारा भी दूसरे ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तो जरूर है लेकिन किसी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
हनुमा विहारी ने हैदराबाद में आर श्रीधर के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है. एक वेबसाइट से बात करते हुए विहारी ने कहा, ''आईपीएल का हिस्सा होना अच्छा होता लेकिन मैं उसके बारे में नहीं सोच सकता.’'
उन्होंने आगे कहा, ''श्रीधर सर अभ्यास में मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण मैदान खुले नहीं है. मैं मैटिंग विकेट पर अभ्यास कर रहा हूं.'' मैटिंग विकेट पर हनुमा विहारी इसलिए अभ्यास कर रहे है ताकि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी विकटों के अनुसार खुद को ढाल सके.
2018-19 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब हनुमा विहारी ने तीन टेस्ट मैचों में 22.20 की औसत के साथ 111 रन बनाए थे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं और 36.89 की औसत से 552 रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर को ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाएगा.