हैदराबाद : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर गुलाम बोदी को 2015 के घरेलू स्पॉट फिक्सिंग कांड में 18 अक्टूबर को प्रिटोरिया वाणिज्यिक अपराध न्यायालय में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है.
![गुलाम बोदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4793366_khgfn.jpg)
उनपर 2004 के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की रोकथाम और संयोजन के तहत मुकदमा चलाया गया था.
गुलाम बोदी दक्षिण अफ्रीकी के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिनपर हेन्सी क्रोने मामले के बाद बने एक्ट के तहत भ्रष्टाचार का मुकदमा दायर किया गया था.
पिछले साल नवंबर में, 40 वर्षीय बोदी को खेल गतिविधियों से जुड़े भ्रष्टाचार के आठ मामलों में दोषी ठहराया गया था जिसपर बोदी ने अदालत से दया की भीख मांगी थी, क्योंकि उन्हें बताया गया था कि उसे 15 साल तक जेल में रखा जा सकता है.
उनकी सजा को लेकर कई मौकों पर देरी हुई थी उसके कारण थे उनके वकील द्वारा पैसे की कमी के चलते केस से नाम वापस लेना.