हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम की शादी बुधवार को हैदराबाद में हुई. इसके बाद हैदराबाद में ही उन्होंने रिसेप्शन पार्टी भी दी. इस जश्न में कई बड़े-बड़े सेलेब्स नजर आए. गुरुवार को हुए रिसेप्शन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी इसका हिस्सा रहे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ अनम और असद बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल रह चुकी संगीता बिजलानी भी अपने पति रह चुके अजहरुद्दीन के बेटे की शादी में शुमार हुईं. इस फंक्शन में सानिया मिर्जा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनकी बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड की डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान भी पहुंची थीं. साथ ही एक्टर आशीष चौधरी अपनी पत्नी समिता को लेकर रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से आए सेलेब्स बॉलीवुड इंडस्ट्री के अलावा बिजनेस जगत के भी लोग अनम और असद की रिसेप्शन का हिस्सा रहे. जीवीके पावर के डायरेक्टर कृष्णा आर भुपाल अपनी पत्नी दिया के साथ शुमार हुए. टॉलीवुड सुपरस्टार राम चरण भी अपनी पत्नी और अपोलो फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन उपासना को लेकर जश्न में आए थे.
बिजनेसमैन कृष्णा आर भुपाल और एक्टर राम चरण के परिवारों के साथ सानिया मिर्जा अनम और असद ने अपनी रिसेप्शन पार्टी पर 5-टीयर केक काटा था. उनके अलावा अनम के पिता इमरान ने भी केक काटने में उनका साथ दिया. सानिया के गोद में उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक दिखे लेकिन उनके पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक न शादी में दिखे न ही रिसेप्शन का हिस्सा बने.
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन रोहित ने तीसरा दोहरा शतक जड़ रितिका को दिया था सालगिराह का तोहफा
गौरतलब है कि मेहमानों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. गायिका नीती मोहन अपने पति निहार पांड्या के साथ शादी में पहुंची थीं. उनकी भी शादी इसी साल हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में हुई थी.