सौरव गांगुली को आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में देख अच्छा लगेगा: ग्रीम स्मिथ - ग्रीम स्मिथ news
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक ग्रीम स्मिथ ने कहा कोविड- 19 महामारी के इस दौर में आईसीसी का संचालन करने के लिए सौरव गांगुली बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.
जोहान्सबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक और पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के आईसीसी मुखिया बनने की बात की समर्थन किया है, जिसमें सीएसए के सीईओ जैक्स फॉल ने भी उनका साथ दिया.
स्मिथ से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और मशहूर कॉमेंटेटर डेविड गॉवर ने भी गांगुली को लेकर यही इच्छा जताई थी.
गुरुवार को ग्रीम स्मिथ एक टेलिकॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे थे. इस दौरान स्मिथ ने कहा कोविड- 19 महामारी के इस दौर में आईसीसी का संचालन करने के लिए सौरव गांगुली बिल्कुल सही व्यक्ति हैं.
स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा, "हमारे नजरिए से, गांगुली जैसे खिलाड़ी का आईसीसी के मुखिया के तौर पर आना शानदार होगा. मुझे लगता है कि यह आज के खेल के लिए शानदार होगा. वह इसे समझते हैं और उन्होंने उच्च स्तर की क्रिकेट खेली भी है. उनका सम्मान किया जाता है. उनकी नेतृत्व क्षमता आगे जाने के लिए काफी अहम होगी."
स्मिथ ने कहा कि भारत के पूर्व कप्तान को आज के खेल की जानकारी और समझ उन्हें आईसीसी का नेतृत्व करने में मदद करेगी.
स्मिथ ने कहा, "मुझे लगता है कि आगे जाने के लिए नेतृत्व काफी अहम चीज होती है और मुझे लगता है कि वहां एक ऐसे शख्स का होना जो आज के खेल को और हम जिन चुनौतियों का सामना करने वाले हैं उनको समझता है तो उसका उस स्थान पर पहुंचना अच्छा होगा."
गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद का कार्यकाल बोर्ड के नए संविधान के मुताबिक जून में खत्म हो जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, "इसिलए मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आगे जाने के लिए यह अच्छा समय है और यह एक बहुत अच्छी नियुक्ति होगी."
वहीं फॉल ने कहा, "मुझे लगता है कि जब भविष्य के दौरों के कार्यक्रम की बात आती है तो भारत को यहां आगे रहकर जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हमारी गांगुली के साथ बातचीत काफी सकारात्मक रही है, वह हमारी मदद करने को तैयार रहते हैं उस स्तर पर हम एक भारतीय उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. लेकिन हमें पूरी प्रक्रिया को देखना होगा."