जोहानिसबर्ग : पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को शुक्रवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दो साल के लिए क्रिकेट निदेशक पद पर स्थायी तौर पर नियुक्त किया. वो पिछले साल दिसंबर से इस पद पर अंतरिम निदेशक के आधार पर काम कर रहे थे. इस 39 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए ये पद सौंपा गया है.
-
@GraemeSmith49 will initially serve a two-year term as the new CSA Director of Cricket until the end of March 2022. Read more here: https://t.co/1AdAUw3TgX pic.twitter.com/yuSvHPsCZn
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">@GraemeSmith49 will initially serve a two-year term as the new CSA Director of Cricket until the end of March 2022. Read more here: https://t.co/1AdAUw3TgX pic.twitter.com/yuSvHPsCZn
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 17, 2020@GraemeSmith49 will initially serve a two-year term as the new CSA Director of Cricket until the end of March 2022. Read more here: https://t.co/1AdAUw3TgX pic.twitter.com/yuSvHPsCZn
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) April 17, 2020
मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल का बयान
सीएसए के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जॉक फॉल ने कहा, ''ग्रीम ने छह महीने तक कार्यवाहक के तौर पर इस पद पर काम करते हुए अपनी ऊर्जा, विशेषज्ञता, कड़ी मेहनत, नैतिक व चारित्रिक दृढ़ संकल्प और जुनून से बड़ा प्रभाव डाला है.
स्मिथ ने 2003 से 2014 के बीच रिकॉर्ड 108 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई की. उन्होंने कुल 117 टेस्ट, 197 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. स्मिथ ने कहा कि वो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बोर्ड में बने रहने पर खुश हैं.
अफ्रीका को शीर्ष टीमों में लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं
उन्होंने कहा, ''मेरी नियुक्त से मेरे पद को स्थायित्व मिला है और इससे आगे की रणनीति तैयार करने में आसानी हो जाएगी.'' स्मिथ ने कहा, ''जैसे डा. फॉल ने कहा अभी काफी काम किया जाना बाकी है केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि निचले स्तर पर भी. मैं दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष टीमों में लाने के लिए प्रतिबद्ध हूं.