मेलबर्न : हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने के बाद क्रिकेट से दूरी बना ली थी. क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे बिग बैश लीग के 2019 सीजन में मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी करेंगे.
मैक्सवेल ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, "जब मैंने फैसला किया कि मैं छुट्टी लूंगा तब मैं काफी थक चुका था. सबसे बड़ा कारण ये था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुका था. मैं आठ महीने से लगातार खेल रहा था. इन सभी ने मुझे परेशान कर दिया था. ब्रेक के शुरुआती सप्ताह में आप भावनाओं की कई बयारों में बहते हो, वो पहला सप्ताह बेहद मुश्किल होता है."
U-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, फ्रेजर बने कप्तान
इससे पहले भी मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था.