हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38 वें मैच में टेबल टॉपर्स दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से मात देने के बाद किंग्स इलवेन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ग्लैन मैक्सवेल की तारीफ की और उन्हें शानदार टीम मैन बताया.
पंजाब को जीत दिलाने में मैक्सवेल ने अहम भूमिका निभाई है. मैक्सवेल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर 69 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की और मैच को पंजाब की ओर झुका दिया.
बड़े बल्लेबाजों के लौटने के बाद निकोलस पूरन (69) और फॉर्म से जूझ रहे ग्लैन मैक्सवेल (32) ने मोर्चा संभाला. पूरन ने महज 28 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 53 रन ठोक डाले. वहीं, मैक्सवेल ने 24 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन बनाए और पूरन का अच्छा साथ दिया.
दिल्ली के खिलाफ मिली जीत से कप्तान केएल राहुल काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे ग्लैन मैक्सवेल का बचाव किया.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राहुल ने कहा, "ग्लैन नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो एक शानदार टीम मैन हैं और हम जानते हैं कि उनकी वजह से टीम कितना बैलेंस रहती है."
उन्होंने आगे कहा, "पिछले कुछ मैचों से यह बात हो रही थी कि हमको टेबल पर बैठी दो टॉप टीमों को हराना होगा. मैं पिछले मैच के बाद ठीक से सो नहीं सका था. हम मैच को पहले ही खत्म करना था, उसको हमें सुपर ओवर में नहीं जाने देना चाहते थे. गेम हमको ध्यान दिलाता है कि विनम्र रहें. हम इस लय को आगे के मैचों में भी बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और एक समय में एक ही मैच पर फोकस करेंगे."
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए शिखर धवन (नाबाद 106) के शतक की बदौलत 164 रन बनाए थे. अपनी इस पारी के दौरान धवन ने पहले तो आईपीएल में 5000 रन पूरे किए और फिर लीग के इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. धवन लीग में पांच हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी भी बने.
दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद केएल राहुल ने कहा, "खासतौर पर जब आप 6 बल्लेबाजों और एक ऑल-राउंडर के साथ खेल रहे होते हैं, तो ऐसे समय में ऊपर के चार बल्लेबाजों में से किसी एक का चलना काफी जरूरी होता है, यह वो चीज है, जिस पर हमको ध्यान देना होगा."
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा, "शमी पिछले मैच के बाद इस मुकाबले में काफी कॉन्फिडेंस के साथ आए थे. अर्शदीप ने 2 ओवर पावरप्ले में किए और एक ओवर डेथ में डाला और उन्होंने 6 सटीक यॉर्कर फेंकी."
बता दें कि 24 अक्टूबर को पंजाब अपना अगला मैच सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाले हैं. फिलहाल पंजाब की टीम 10 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका पर पांचवे स्थान पर पहुंच गए है.