ETV Bharat / sports

अगर स्टीव स्मिथ कप्तान बनना चाहते हैं तो उनको कप्तानी दे दो : उस्मान ख्वाजा

स्मिथ का कप्तानी से बैन पिछले साल मार्च में खत्म हो चुका है. अब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 9:30 AM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि जैसे ही टिम पेन का कार्यकाल बतौर टेस्ट कप्तान खत्म हो जाता है, स्टीव स्मिथ को ये जिम्मेदारी दे देनी चाहिए. स्मिथ तीन सालों तक ऑस्ट्रेलिया की कमाल संभाल चुके थे. 2018 में हुए सैंडपेपर गेट के कारण उन पर एक साल का बैन लगा था और दो साल का कप्तानी न मिलने की सजा मिली थी.

स्मिथ का कप्तानी से बैन पिछले साल मार्च में खत्म हो चुका है. अब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

शुक्रवार को क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने कहा, "अगर स्टीव स्मिथ कप्तान बनना चाहते है तो उनको कप्तानी दे देनी चाहिए. मुझे लगता है कि उनको ऑस्ट्रेलिया का कप्तान होना चाहिए. वो हमारा नंबर-1 बल्लेबाज है, उन्होंने ये पहले भी किया है, उन्होंने अपनी गलतियों की सजा पूरी कर ली है, अब कोई ऐसी वजह नहीं है जिससे वे कप्तान नहीं बन सकते."

आपको बता दें कि स्मिथ पर बैन लगने के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में एशेज जीता थी. फिर जब भारतीय टीम ने टिम पेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराया था, तब उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने BCCI को दिया मुंबई में मैच करवाने में मदद करने का आश्वासन

तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम के उपकप्तान हैं लेकिन कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अब मार्नस लाबुशेन को टीम का कप्तान बन जाता चाहिए, जिन्होंने सिर्फ 18 टेस्ट मैच खेले हैं.

सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि जैसे ही टिम पेन का कार्यकाल बतौर टेस्ट कप्तान खत्म हो जाता है, स्टीव स्मिथ को ये जिम्मेदारी दे देनी चाहिए. स्मिथ तीन सालों तक ऑस्ट्रेलिया की कमाल संभाल चुके थे. 2018 में हुए सैंडपेपर गेट के कारण उन पर एक साल का बैन लगा था और दो साल का कप्तानी न मिलने की सजा मिली थी.

स्मिथ का कप्तानी से बैन पिछले साल मार्च में खत्म हो चुका है. अब वे ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं.

शुक्रवार को क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने कहा, "अगर स्टीव स्मिथ कप्तान बनना चाहते है तो उनको कप्तानी दे देनी चाहिए. मुझे लगता है कि उनको ऑस्ट्रेलिया का कप्तान होना चाहिए. वो हमारा नंबर-1 बल्लेबाज है, उन्होंने ये पहले भी किया है, उन्होंने अपनी गलतियों की सजा पूरी कर ली है, अब कोई ऐसी वजह नहीं है जिससे वे कप्तान नहीं बन सकते."

आपको बता दें कि स्मिथ पर बैन लगने के बाद टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में एशेज जीता थी. फिर जब भारतीय टीम ने टिम पेन की ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराया था, तब उनकी कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी.

यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने BCCI को दिया मुंबई में मैच करवाने में मदद करने का आश्वासन

तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम के उपकप्तान हैं लेकिन कई क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अब मार्नस लाबुशेन को टीम का कप्तान बन जाता चाहिए, जिन्होंने सिर्फ 18 टेस्ट मैच खेले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.