माउंट मोंगानुई: न्यूजीलैंड की गायका गिन विगमोर द्वारा गाया 'गर्ल गैंग' ट्रैक को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 का आधिकारिक गाना घोषित किया गया है.
महिला विश्व कप 2022 का आयोजन न्यूजीलैंड में चार मार्च से तीन अप्रैल 2020 तक किया जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विगमोर के हाथ में विश्व कप ट्रॉफी देते हुए माउंट मोंगानुई के समुद्र तट पर एक इवेंट के दौरान इसकी घोषणा की.
ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने
गिमोर ने कहा, "जब आप दुनिया के लिए गाना गाते हैं तो आपको नहीं पता चलता है कि क्या होने वाला है. आपको बस उम्मीद होती है. मैंने भी सोचा कि मुझे थीम सोंग बनाना चाहिए. लेकिन जब आईसीसी ने बुलाया तो मुझे काफी अच्छा लगा. मैं काफी उत्साहित हूं."
आईसीसी महिला विश्व कप का आयोजन पहले 2021 में छह फरवरी से सात मार्च तक होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था.