नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है.
गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर कहा, "माही, आपके खिलाफ खेलना हमेशा खुशी की बात रही. आपने इसे तेजतर्रार, सबसे ऊपर और शांत स्वभाव शैली के साथ किया आपने जो भी हासिल किया, उसके लिए बधाई."
-
Always a pleasure to play against you @msdhoni You did it with style, flamboyance and above all else, calmness. Your own way. The Dhoni way. Congrats on all you achieved. https://t.co/K9zfx2VLmF
— Adam Gilchrist (@gilly381) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Always a pleasure to play against you @msdhoni You did it with style, flamboyance and above all else, calmness. Your own way. The Dhoni way. Congrats on all you achieved. https://t.co/K9zfx2VLmF
— Adam Gilchrist (@gilly381) August 15, 2020Always a pleasure to play against you @msdhoni You did it with style, flamboyance and above all else, calmness. Your own way. The Dhoni way. Congrats on all you achieved. https://t.co/K9zfx2VLmF
— Adam Gilchrist (@gilly381) August 15, 2020
गिलक्रिस्ट ने साथ ही अपने इंस्टग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें गिलक्रिस्ट आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
शांत स्वाभाव के लिए मशहूर धोनी ने अपनी अंदाज के मुताबिक ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.
धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, " आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए."
39 साल के धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी विश्व कप जिताया है. उन्होंने भारत को 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है तथा भारत को पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बनाया था.
धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम छह शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है और उनका सर्वोच्च स्कोर 224 है.
वहीं, 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में उन्होंने 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 183 हैं.
दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने 98 टी 20 मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम दो अर्धशतक हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 56 हैं.