अहमदाबाद: इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम गुरुवार को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल करने के लिए प्रयासरत थी लेकिन उसे चौथे मैच में भारत से आठ रन से हार का सामना करना पड़ा. इससे शनिवार को होने वाला पांचवां मैच फाइनल जैसा बन गया है.
स्टोक्स ने गुरुवार को मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''जो भी ये मैच जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी और इसलिए आप जानते हैं कि एक टीम के रूप में ये हमारे लिए बहुत अच्छा है विशेषकर जबकि टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है. हम दबाव की परिस्थितियों में जितना अधिक खेलेंगे हमें उससे उतना ही फायदा होगा.''
उन्होंने कहा, ''हमारी टीम जितना अधिक दबाव झेलेगी उसका उतना ही लाभ हमें विश्व कप में मिलेगा क्योंकि विश्व कप में हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है.''
ये भी पढ़ें- भारत ने इंग्लैंड को चौथे मैच में हराकर सीरीज 2-2 से की बराबर
स्टोक्स ने 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें और कप्तान मोर्गन को लगातार गेंदों पर आउट करके भारत को वापसी दिलाई.
स्टोक्स ने कहा, ''हमारे किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिके रहना चाहिए था. निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अधिक रन बनाने का जिम्मा छोड़ना आदर्श स्थिति नहीं थी. ऐसी स्थिति में मध्यक्रम के हमारे किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिककर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था. ये तब निराशाजनक होता है जबकि आपको लगता है कि मैच आपके हाथ में है.''
-
Jofra Archer’s brilliant cameo goes in vain as India defeat England by 8 runs in the fourth T20I 👏
— ICC (@ICC) March 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The series is now tied at 2-2.#INDvENG ➡️ https://t.co/rqFjwUKgNG pic.twitter.com/ZbcsFVGZcj
">Jofra Archer’s brilliant cameo goes in vain as India defeat England by 8 runs in the fourth T20I 👏
— ICC (@ICC) March 18, 2021
The series is now tied at 2-2.#INDvENG ➡️ https://t.co/rqFjwUKgNG pic.twitter.com/ZbcsFVGZcjJofra Archer’s brilliant cameo goes in vain as India defeat England by 8 runs in the fourth T20I 👏
— ICC (@ICC) March 18, 2021
The series is now tied at 2-2.#INDvENG ➡️ https://t.co/rqFjwUKgNG pic.twitter.com/ZbcsFVGZcj
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव को मिला भारतीय वनडे टीम में मौका
उन्होंने शनिवार को होने वाले मैच के बारे में कहा, ''ये फाइनल है क्योंकि अगर हम नहीं जीतते तो सीरीज गंवा देंगे और हम सीरीज नहीं गंवाना चाहते हैं.'' स्टोक्स ने कहा, ''हम जीत को अपनी आदत बनाना चाहते हैं. जैसा मैंने कहा कि हमें जितना अधिक दबाव की परिस्थितियों में रखा जाता है उतना ही हमारे लिये अच्छा होगा.''