हैदराबाद: पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर ज्यॉफ्री बॉयकोट इंग्लैंड की उस टीम के हिस्सा थे जो साल 1979 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में हार गई थी. उन्होंने कहा है कि हमने 1987 और 1992 में भी कुछ कठिन मुकाबलों में हार का सामना किया लेकिन इस बार उनकी टीम बेहद मजबूत दिखाई दे रही है.
इंग्लैंड इस बार विश्वविजेता बनेगा
बॉयकोट ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि संतुलित टीम होने के कारण ही वे इस बार अति उत्साहित है कि इंग्लैंड इस बार विश्वविजेता बनेगा. उन्होंने कहा कि इस बार उनकी टीम जरूर विश्व कप जीतेगी. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने ये सीख लिया है कि कैसे दबाव में खेला जाता है और कैसे जीता जाता है और किसी भी मैच को जीतने के लिए ये सबसे जरूरी है कि आप दबाव में कैसा खेलते हैं.
टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही
ज्यॉफ्री बॉयकोट ने कहा पिछले 12 महीने से उनकी टीम शानदार खेल दिखा रही है. पिछले साल भर से उनकी टीम ने बहुत मेहनत की है और उस मेहनत को इनाम पाने का समय आ गया है. अपनी टीम के तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर या फिर स्पिन गेंदबाजी उनकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने कहा इससे पहले हम तीन बार विश्वकप खेल चुके है लेकिन अभी तक कप जीतने में कामयाब नहीं रहे लेकिन इस बार अगर हम विश्वकप नहीं जीते तो मैं बहुत हैरान रहूंगा.