हैदराबाद : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में रॉयल्स ने चार विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. इस मैच के मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन रहे थे. उन्होंने रॉयल्स के लिए 42 गेंदों का सामना कर 85 रन बनाए थे. इसके बाद कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ में ट्वीट्स किए. ऐसे में कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने भी ट्वीट किया.
शशि थरूर ने लिखा- राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत दर्ज की. मैं संजू सैमसन को एक दशक से जानता हूं. जब वो 14 साल का था तब मैंने उसको कहा था कि वो एक दिन अगला एमएस धोनी बनेगा. वो दिन आ गया है. उनकी इस आईपीएल में दो शानदार पारियों के आपको पता चल गया कि एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी आ चुका है.
इस पर गौतम गंभीर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- संजू सैमसन को कोई अगला नहीं बनना. वो भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनेगा.
यह भी पढ़ें- RR vs KXIP : पूरन की कमाल की फील्डिंग.. आर्चर का 7 साल पुराना Tweet फिर हुआ वायरल
आपको बता दें कि एक विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन पंजाब द्वारा दिए गए 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आए. उन्होंने 42 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और सात छक्के शामिल थे. फिर वे मोहम्मद शमी की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए.