ETV Bharat / sports

कन्या पूजन में गौतम गंभीर ने धोए अपनी बेटियों के पैर, देखें तस्वीर

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अष्टमी के मौके पर अपनी बेटियों संग एक बेहद खास फोटो शेयर की थी. उसके साथ उन्होंने कैप्शन भी बहुत मजाकिया लिखा था.

गंभीर
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने मंगलवार को एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में गंभीर के साथ उनकी दोनों बेटियां हैं. इस फोटो में वे अपनी बेटी पैर अपने हाथों से धो रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी पेडिक्योर स्किल में मास्टरी कर रही हूं.

साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी नताशा से पूछा कि वे इस पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाएं. गंभीर ने फोटो शेयर कर लिखा- दो बेटियों का पिता होने के नाते, मैं अपनी पेडिक्योर स्किल और बेहतर कर रहा हूं. साथ ही अष्टमी कंजम का आशीर्वाद भी ले रहा हूं. नताशा पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाना है?

  • As a dad of two young girls, I am gradually mastering my pedicure skills...besides seeking blessings on Ashtami Kanjak!!! @natashagambhir2 where should I send the bill for my services?💅🏽💅🏽🙋🏻‍♂️ pic.twitter.com/tjtP7yWBl6

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना हुईं चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुईं बाहर

गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. इरफान ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा, जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत में 2012 की सीरीज में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे.'

नई दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने मंगलवार को एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में गंभीर के साथ उनकी दोनों बेटियां हैं. इस फोटो में वे अपनी बेटी पैर अपने हाथों से धो रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी पेडिक्योर स्किल में मास्टरी कर रही हूं.

साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी नताशा से पूछा कि वे इस पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाएं. गंभीर ने फोटो शेयर कर लिखा- दो बेटियों का पिता होने के नाते, मैं अपनी पेडिक्योर स्किल और बेहतर कर रहा हूं. साथ ही अष्टमी कंजम का आशीर्वाद भी ले रहा हूं. नताशा पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाना है?

  • As a dad of two young girls, I am gradually mastering my pedicure skills...besides seeking blessings on Ashtami Kanjak!!! @natashagambhir2 where should I send the bill for my services?💅🏽💅🏽🙋🏻‍♂️ pic.twitter.com/tjtP7yWBl6

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- स्मृति मंधाना हुईं चोटिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुईं बाहर

गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. इरफान ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा, जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत में 2012 की सीरीज में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे.'

Intro:Body:

कन्या पूजन में गौतम गंभीर ने धोए अपनी बेटियों के पैर, देखें तस्वीर





नई दिल्ली : क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने मंगलवार को एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस फोटो में गंभीर के साथ उनकी दोनों बेटियां हैं. इस फोटो में वे अपनी बेटी पैर अपने हाथों से धो रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं अपनी पेडिक्योर स्किल में मास्टरी कर रही हूं.

साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी नताशा से पूछा कि वे इस पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाएं. गंभीर ने फोटो शेयर कर लिखा- दो बेटियों का पिता होने के नाते, मैं अपनी पेडिक्योर स्किल और बेहतर कर रहा हूं. साथ ही अष्टमी कंजम का आशीर्वाद भी ले रहा हूं. नताशा पेडिक्योर सेवा का बिल कहां भिजवाना है?

गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. इरफान ने मीडिया को दिये एक बयान में कहा, जब मैं भारत के खिलाफ खेला तो वे मुझे सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे. भारत में 2012 की सीरीज में उनमें से कुछ ने मुझे बताया कि वे मेरे लंबे कद के कारण मेरी गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते थे और गेंद की तेजी भी नहीं भांप पा रहे थे.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.