नई दिल्ली : 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की 15 सदस्यीय स्क्वैड का चयन हो चुका है. इस लिस्ट में ऋषभ पंत और अंबाती रायडू का नाम नहीं है. इस बात से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि हर कोई पंत के न चुने जाने पर सबको अफसोस है लेकिन उनको रायडू के लिए ज्यादा बुरा लग रहा है.
गौतम गंभीर ने कहा,"अगर सेलेक्टर्स को लगता है कि उन्होंने बेस्ट टीम चुनी है तो बाकी लोगों को उनको सपोर्ट नहीं करना चाहिए था." जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को जगह मिलने पर वे क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने कहा,"केवल एक खिलाड़ी के बारे में बात क्यों करें?
गंभीर ने आगे कहा,"अंबाती रायडू को भी जगह नहीं मिली है. उन्होंने 48 वनडे खेले हैं, केवल पंत पर फोकस क्यों है? मुझे लगता है कि रायडू के लिए ये ज्यादा बुरी बात है. पंत के पास अभी उम्र है. वो अगला विश्व कप खेल सकता है लेकिन रायडू के पास एज फैक्टर नहीं है. "