नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम करने का फैसला किया है. इस फैसले पर दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने खुशी व्यक्त की है.
गौतम गंभीर ने कहा है कि, "जेटली जी इसके हकदार थे, उन्होंने दिल्ली को वर्ल्ड क्लास स्टेडियम दिया है इस फैसले से मुझे बहुत खुशी है, लेकिन और भी अच्छा तब होता जब उनके जीवित रहते ये फैसला लिया जाता, ये उनके लिए अच्छा तोहफा होता."
आपको बता दे कि गंभीर ने दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम जेटली के नाम पर किया जाना चाहिए.
इस पर बात करते हुए गंभीर ने कहा कि, 'मेरे लोकसभा क्षेत्र में ये सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स है, मुझे बहुत खुशी होगी अगर इस कॉम्पलेक्स का नाम जेटली जी के नाम पर रखा जाता है, ये मेरी तरफ से उन्हें तोहफा होगा.'
गौरतलब है कि दिल्ली के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम के नाम बदलने का समारोह 12 सितंबर को होगा और इसी दिन स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर भी किया जाएगा."