लंदन: 9 जून को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियान क्रिकेट टीम के बीच में विश्व कप मैच खेला जाएगा. ये मैच जबरदस्त होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा चैंपियन टीम है और भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और विश्व कप 2011 के हीरो साबित हुए गौतम गंभीर इस अभियान से जुड़ने वाले हैं.
हाल ही में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके सांसद गौतम गंभीर ने जानकारी दी है कि वे कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर होंगे और वे विश्व कप से जुड़ जाएंगे. वे कमेंट्री करने के लिए लंदन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- विराट कोहली पर लगा 500 रुपये का जुर्माना, पीने के पानी से धोई थी कार
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- स्टार स्पोर्ट्स के साथ मेरा करार था इसलिए मैं कमेंट्री के काम से मुंबई जा रहा हूं. लेकिन मेरा ऑफिस श्रेष्ठ विहार में चलता रहेगा. गौरव, सुमित और सागर मुझे सारी जानकारियां देते रहेंगे.