ETV Bharat / sports

लंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल की हुई घोषणा, कोलंबो-गॉल के बीच होगा पहला मुकाबला

लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Full Schedule Of The Inaugural Edition of lanka premier league Announced
Full Schedule Of The Inaugural Edition of lanka premier league Announced
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 5:41 PM IST

कोलंबो : लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. सीजन का ओपनिंग मैच कोलंबो किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच हैमबैनटोटा के महिंदा राजपकसा स्टेडियम में 21 नवंबर को खेला जाएगा. तो वहीं, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और कैंडी में फाइनल मैच खेला जाएगा.

एलपीएल में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी को लिया है. आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, क्रिस गेल, एंजेलो मैथ्यूज, डेविड मलान, शाहिद अफरीदी, कोलिन इंग्राम, हजरतुल्लाह जजई, लसिथ मलिंगा और मोहम्मद आमिर को भी मौका मिला है. अभ आईपीएल के बाद फैंस को एलपीएल देखने को मिलेगा.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंगा राजपकसा ने एलपीएल के आयोजन का फैसला आईपीएल के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद इसका फैसला लिया था. वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स ने इस पर काम किया है.

राजपकसा ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद श्रीलंका भी ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है, जिसके बारे में सालों से बात हो रही थी. ये श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा."

श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट

लंका प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल-

नवंबर 21 - कोलंबो बनाम गॉल

नवंबर 22 - कैंडी बनाम जाफना, कोलंबो बनाम डमबुल्ला

नवंबर 23 - कोलंबो बनाम गॉल, डमबुल्ला बनाम जाफना

नवंबर 25 - गॉल बनाम डमबुल्ला, कोलंबो बनाम कैंडी

नवंबर 26 - कैंडी बनाम जाफना, डमबुल्ला बनाम कोलंबो

नवंबर 28 - जाफना बनाम कोलंबो, कैंडी बनाम गॉल

दिसंबर 2 - कैंडी बनाम डमबुल्ला, जाफमा बनाम गॉल

दिसंबर 3 - डमबुल्ला बनाम गॉल, कैंडी बनाम कोलंबो

दिसंबर 5 - जाफना बनाम कोलंबो, गॉल बनाम कैंडी

दिसंबर 6 - डमबुल्ला बनाम जाफना

दिसंबर 9 - डमबुल्ला बनाम कैंडी, गॉल बनाम जाफना

दिसंबर 10 - सेमीफाइनल 1

दिसंबर 11 - सेमीफाइनल 2

दिसंबर 13 - फाइनल

कोलंबो : लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2020 के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. सीजन का ओपनिंग मैच कोलंबो किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच हैमबैनटोटा के महिंदा राजपकसा स्टेडियम में 21 नवंबर को खेला जाएगा. तो वहीं, पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और कैंडी में फाइनल मैच खेला जाएगा.

एलपीएल में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेटर्स मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत गोनी को लिया है. आंद्रे रसेल, फाफ डु प्लेसिस, क्रिस गेल, एंजेलो मैथ्यूज, डेविड मलान, शाहिद अफरीदी, कोलिन इंग्राम, हजरतुल्लाह जजई, लसिथ मलिंगा और मोहम्मद आमिर को भी मौका मिला है. अभ आईपीएल के बाद फैंस को एलपीएल देखने को मिलेगा.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंगा राजपकसा ने एलपीएल के आयोजन का फैसला आईपीएल के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद इसका फैसला लिया था. वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स ने इस पर काम किया है.

राजपकसा ने कहा, "इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद श्रीलंका भी ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है, जिसके बारे में सालों से बात हो रही थी. ये श्रीलंका क्रिकेट के भविष्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा."

श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट

लंका प्रीमियर लीग 2020 का शेड्यूल-

नवंबर 21 - कोलंबो बनाम गॉल

नवंबर 22 - कैंडी बनाम जाफना, कोलंबो बनाम डमबुल्ला

नवंबर 23 - कोलंबो बनाम गॉल, डमबुल्ला बनाम जाफना

नवंबर 25 - गॉल बनाम डमबुल्ला, कोलंबो बनाम कैंडी

नवंबर 26 - कैंडी बनाम जाफना, डमबुल्ला बनाम कोलंबो

नवंबर 28 - जाफना बनाम कोलंबो, कैंडी बनाम गॉल

दिसंबर 2 - कैंडी बनाम डमबुल्ला, जाफमा बनाम गॉल

दिसंबर 3 - डमबुल्ला बनाम गॉल, कैंडी बनाम कोलंबो

दिसंबर 5 - जाफना बनाम कोलंबो, गॉल बनाम कैंडी

दिसंबर 6 - डमबुल्ला बनाम जाफना

दिसंबर 9 - डमबुल्ला बनाम कैंडी, गॉल बनाम जाफना

दिसंबर 10 - सेमीफाइनल 1

दिसंबर 11 - सेमीफाइनल 2

दिसंबर 13 - फाइनल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.