लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को कार्डिक अटैक के कारण निधन हो गया. पाकिस्तानी मीडिया ने कादिर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
कादिर 63 साल के थे और पाकिस्तान के लिए उन्होंने 67 मैचों में हिस्सा लिया था. टेस्ट में उनके नाम 236 विकेट हैं. वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके थे.
पाकिस्तान के लिए 70 और 80 के दशक में घातक गेंदबाजी कर चुके कादिर के बारे में ये खबर उनके बेटे ने मीडिया को दी थी. उन्होंने बताया,"मेरे पिता को कभी दिल से जुड़ी दिक्कत नहीं हुई थी, अचानक कुछ हुआ और वे सह नहीं सके और उनका निधन हो गया."
![अब्दुल कादिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4362188_edzixo_wsae49dz.jpg)
यह भी पढ़ें- सीपीएल मैच में दिखे दिनेश कार्तिक, BCCI ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
आपको बता दें कि किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये फिगर ही बेस्ट है. उन्होंने 104 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए. 1993 में उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.