कराची : हरफनमौला शाहिद अफरीदी को शनिवार को गॉल ग्लैडिएटर्स टीम का कप्तान चुना गया जिसे पाकिस्तानी व्यवसायी नदीम उमर ने खरीदा है जिनकी पाकिस्तान सुपर लीग में लोकप्रिय क्वेटा ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी भी है.
शुरू में उमर ने सरफराज अहमद को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाने की घोषणा की थी लेकिन उन्हें इस फैसले को बदलना पड़ा क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चुन लिया गया.
-
Shahid Afridi to lead the @GalleGladiators alongside Bhanuka Rajapakse as the Vice-Captain.#එක්වජයගමූ #winittogether #LPL2020 pic.twitter.com/9beCdMWcVa
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20_) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shahid Afridi to lead the @GalleGladiators alongside Bhanuka Rajapakse as the Vice-Captain.#එක්වජයගමූ #winittogether #LPL2020 pic.twitter.com/9beCdMWcVa
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20_) November 22, 2020Shahid Afridi to lead the @GalleGladiators alongside Bhanuka Rajapakse as the Vice-Captain.#එක්වජයගමූ #winittogether #LPL2020 pic.twitter.com/9beCdMWcVa
— LPL - Lanka Premier League (@LPLT20_) November 22, 2020
उमर ने कहा, ''अफरीदी अब टीम के कप्तान होंगे क्योंकि वो हमारी फ्रेंचाइजी में सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है.'' इससे पहले पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा है कि किसी दिन वो पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे और खेल को कुछ वापस करना चाहेंगे.
अफरीदी ने कहा, "मैंने इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़ने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन हां, क्यों नहीं?" लंका प्रीमियर लीग द्वारा कराए गए साक्षात्कार में अफरीदी ने कहा, "किसी दिन मैं पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा और खेल को कुछ वापस करना चाहूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट को सभी प्रारूपों में विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर देखने के लिए कुछ भी करूंगा."