ETV Bharat / sports

कोरोना पॉजिटिव पाए गए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर - Chetan Chauhan

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान की हालत गंभीर है जो पिछले महीने कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया है और वो गुरूग्राम के अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं.

Former India Opener Chetan Chauhan
Former India Opener Chetan Chauhan
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया.

डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ''सुबह चेतन जी की किडनी ने काम करना बंद कर दिया और फिर कई अंगों ने. वो लाइफ सपोर्ट पर हैं. हम दुआ कर रहे हैं कि ये जंग वो जीत जाए.''

Former India Opener Chetan Chauhan
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान

भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.

भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौहान को 12 जुलाई को कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में सुधार नहीं आने के बाद उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल में भर्ती करया गया.

डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ''सुबह चेतन जी की किडनी ने काम करना बंद कर दिया और फिर कई अंगों ने. वो लाइफ सपोर्ट पर हैं. हम दुआ कर रहे हैं कि ये जंग वो जीत जाए.''

Former India Opener Chetan Chauhan
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान

भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे.

भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर 1969 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. चेतन चौहान ने 40 टेस्ट मैचों में 31.58 की औसत से 2084 रन बनाए. उनका टेस्ट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 97 रन रहा. वनडे में उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 21.86 की औसत से 153 रन बनाए.

Last Updated : Aug 15, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.