ETV Bharat / sports

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर चंदोरकर ने 100वां जन्मदिन मनाया - टीम इंडिया

रघुनाथ चंदोरकर के अलावा प्रो. डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) ये दो भारतीय खिलाड़ी भी अपना 100वां जन्मदिन मना चुके हैं.

Raghunath Chandorkar
Raghunath Chandorkar
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर शनिवार को 100 वर्ष के हो गए और वह जन्मदिन का शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए.

चंदोरकर ने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, उन्होंने महाराष्ट्र (1943-44 से 1946-47) और बाम्बे (1950-51) का प्रतिनिधित्व किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले चंदोरकर ने सात मैचों की दस पारियों में 15.50 की औसत के साथ 155 रन बनाए. उनका सबसे बड़ा स्कोर 37 रन का रहा. सात मैचों में उन्होंने दो विकेट भी लिए. इसके साथ उन्होंने तीन कैच लेने के साथ दो स्टंप भी किए थे.

  • Raghunath Chandorkar, who has represented Maharashtra (1943-44 to 1946-47) & Bombay (1950-51) sides in first-class cricket is celebrating his 100th birthday today!🙏
    He becomes the third Indian FC cricketer to do so after Prof DB Deodhar (1892-1993) and Vasant Raiji (1920-2020).

    — Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिकी पोंटिंग जो गेंद पर प्रहार करते थे, वो मेरे लिए मौका होता था : हरभजन सिंह

बताते चलें कि चंदोरकर के अलावा प्रो. डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) ये दो भारतीय खिलाड़ी भी अपना 100वां जन्मदिन मना चुके हैं.

मौजूदा समय में रघुनाथ चंदोरकर डोंबिवली में एक शांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो अपनी मेमोरी खो चुके हैं. उनकी बहू विनीता के मुताबिक हम नहीं जानते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन आज भी टीवी पर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं.

कोविड को ध्यान में रखते हुए उन्हें सितंबर में उम्रदराज सुविधा में शिफ्ट कर दिया गया था.

नई दिल्ली: पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर शनिवार को 100 वर्ष के हो गए और वह जन्मदिन का शतक पूरा करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए.

चंदोरकर ने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले थे, उन्होंने महाराष्ट्र (1943-44 से 1946-47) और बाम्बे (1950-51) का प्रतिनिधित्व किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले चंदोरकर ने सात मैचों की दस पारियों में 15.50 की औसत के साथ 155 रन बनाए. उनका सबसे बड़ा स्कोर 37 रन का रहा. सात मैचों में उन्होंने दो विकेट भी लिए. इसके साथ उन्होंने तीन कैच लेने के साथ दो स्टंप भी किए थे.

  • Raghunath Chandorkar, who has represented Maharashtra (1943-44 to 1946-47) & Bombay (1950-51) sides in first-class cricket is celebrating his 100th birthday today!🙏
    He becomes the third Indian FC cricketer to do so after Prof DB Deodhar (1892-1993) and Vasant Raiji (1920-2020).

    — Mohandas Menon (@mohanstatsman) November 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिकी पोंटिंग जो गेंद पर प्रहार करते थे, वो मेरे लिए मौका होता था : हरभजन सिंह

बताते चलें कि चंदोरकर के अलावा प्रो. डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) ये दो भारतीय खिलाड़ी भी अपना 100वां जन्मदिन मना चुके हैं.

मौजूदा समय में रघुनाथ चंदोरकर डोंबिवली में एक शांत जीवन व्यतीत कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वो अपनी मेमोरी खो चुके हैं. उनकी बहू विनीता के मुताबिक हम नहीं जानते कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है, लेकिन आज भी टीवी पर क्रिकेट देखना पसंद करते हैं.

कोविड को ध्यान में रखते हुए उन्हें सितंबर में उम्रदराज सुविधा में शिफ्ट कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.