ETV Bharat / sports

पीटरसन सड़क सुरक्षा विश्व सीरिज में इंग्लैंड लीजैंड्स के कप्तान

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 6:35 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन पांच मार्च से रायपुर में शुरू हो रही सड़क सुरक्षा विश्व क्रिकेट सीरीज में इंग्लैंड लीजैंड्स के कप्तान होंगे जबकि खालिद महमूद बांग्लादेश लीजैंड्स की कप्तानी करेंगे.

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

मुंबई: पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. वहीं बांग्लादेश टीम में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक भी शामिल होंगे. इंग्लैंड लीजैंड्स टीम शुक्रवार को दोपहर में रायपुर पहुंचेगी जबकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को पहुंचेगी.

इस टी20 सीरिज का पहला सत्र 11 मार्च 2020 से खेला जाना था जो कोरोना महामारी के कारण चार मैचों के बाद रद्द हो गया. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर अगले महीने दो से 21 मार्च तक रायपुर में खेले जाने वाले 'अनएकेडमी सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) टी20' से एक बार फिर मैदान पर वापसी करेगे.

इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे. इसका आयोजन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 2011 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास

टीमें : इंग्लैंड लीजैंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलीप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अली, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफील्ड, जोनाथन ट्रॉट, रियान साइडबॉटम, उस्मान फजल, मैथ्यू होगार्ड , जेम्स टिंडाल

बांग्लादेश लीजैंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसहूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुशफिकुर रहमान, ममूद रशीद

मुंबई: पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. वहीं बांग्लादेश टीम में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक भी शामिल होंगे. इंग्लैंड लीजैंड्स टीम शुक्रवार को दोपहर में रायपुर पहुंचेगी जबकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को पहुंचेगी.

इस टी20 सीरिज का पहला सत्र 11 मार्च 2020 से खेला जाना था जो कोरोना महामारी के कारण चार मैचों के बाद रद्द हो गया. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर अगले महीने दो से 21 मार्च तक रायपुर में खेले जाने वाले 'अनएकेडमी सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) टी20' से एक बार फिर मैदान पर वापसी करेगे.

इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे. इसका आयोजन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 2011 विश्वकप टीम का हिस्सा रहे ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने क्रिकेट से लिया संन्यास

टीमें : इंग्लैंड लीजैंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलीप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अली, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शोफील्ड, जोनाथन ट्रॉट, रियान साइडबॉटम, उस्मान फजल, मैथ्यू होगार्ड , जेम्स टिंडाल

बांग्लादेश लीजैंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसहूद, हनान सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुशफिकुर रहमान, ममूद रशीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.