ETV Bharat / sports

वॉटसन ने बताया क्यों मानते हैं वो पोंटिंग और वॉर्न को पसंदीदा कप्तान - शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने रिकी पोंटिंग और शेन वॉर्न को अपना पसंदीदा कप्तान बताया है.

Former Australia cricketer shane Watson
Former Australia cricketer shane Watson
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 2:20 PM IST

सिडनी : पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पोंटिग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है. वॉटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया.

उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया

ricky and shane
रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉटसन के हवाले से लिखा, "जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से. उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया."

वॉटसन ने कहा, "मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे. मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को ये कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितने खुश हैं." वॉटसन ने साथ ही वॉर्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की.

Shane warne
शेन वॉर्न और शेन वॉटसन

मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं

वॉटसन ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वॉर्न के साथ खेला हूं. वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है. रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं." वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं. दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं. दोनों सबसे महान खिलाड़ी थे, जिनके साथ मैंने खेला है."

सिडनी : पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पोंटिग की उन पर भरोसा जताने के लिए काफी तारीफ की है. वॉटसन ने पोंटिंग के साथ 2007 विश्व कप का अपना एक किस्सा भी साझा किया.

उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया

ricky and shane
रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वॉटसन के हवाले से लिखा, "जो समर्थन मुझे मेरे करियर में मिला वो बेहतरीन था, खासकर पोंटिंग से. उन्होंने मुझ पर मुझसे ज्यादा विश्वास किया."

वॉटसन ने कहा, "मुझे याद है जब हम विश्व कप-2007 जीते थे. मैं ट्रॉफी के साथ था और मैंने पोंटिंग को ये कहते हुए सुना कि मैं पिछले विश्व कप में नहीं था इसलिए वो मेरे यहां इस विश्व कप में होने से कितने खुश हैं." वॉटसन ने साथ ही वॉर्न की एक रणनीतिकार के रूप में जमकर तारीफ की.

Shane warne
शेन वॉर्न और शेन वॉटसन

मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं

वॉटसन ने कहा, "मैं राजस्थान रॉयल्स में शेन वॉर्न के साथ खेला हूं. वह बेहतरीन कप्तान हैं इसमें कोई शक नहीं है. रणनीतिकार के रूप में प्रबंधन के नजरिए से देखा जाए तो वह मैदान के अंदर और बाहर शानदार हैं." वॉटसन ने कहा, "मेरे लिए रिकी पोंटिंग और वॉर्न मेरे पसंदीदा कप्तान रहे हैं. दोनों मेरे लिए काफी विशेष हैं. दोनों सबसे महान खिलाड़ी थे, जिनके साथ मैंने खेला है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.