ETV Bharat / sports

पोंटिंग ने पोस्ट की सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए गए बल्ले की फोटो, देखिए तस्वीरें - रिकी पोंटिंग ने बल्ले की फोटो शेयर की

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मंगलवार को अपने करियर में सबसे ज्यादा उपयोग में लिए गए बल्ले की फोटो पोस्ट की.

Former Australia captain Ricky Ponting
Former Australia captain Ricky Ponting
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:38 AM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के दो बार कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके अपने इस बल्ले को स्पेशल बताया है. उन्होंने इस बल्ले से पांच अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था.

  • Five international hundreds with this baby, four of them against South Africa. The 120 and 143* were made in my 100th Test at the SCG.

    And the 164 was made in the famous 434 v 438 ODI at the Wanderers. Used it for as long as I could and as you can see it's pretty worn out. pic.twitter.com/Mn4PX4TTqj

    — Ricky Ponting AO (@RickyPonting) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच अंतरराष्ट्रीय शतक

पोंटिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस बेबी (बल्ले) के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय शतक जिनमें चार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 और 143 मैंने इसी बल्ले से अपने 100वें टेस्ट में एससीजी पर मारे थे."

पोंटिंग ने लिखा, "और इसके अलावा वांडर्स में खेले गए 434 बनाम 438 वाले एकदिवसीय मैच में 164 रन भी इसी से बनाए थे. मैं इसे जितना उपयोग में ले सकता था लिया और आप देख सकते हैं कि यह कितना खराब हो चुका है."

Former Australia captain Ricky Ponting
विश्वकप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व चैंपियन बनाया

पोंटिंग को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अपने देश के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले. इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए. अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था. इस समय पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं.

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीतने वाली टीम के दो बार कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके अपने इस बल्ले को स्पेशल बताया है. उन्होंने इस बल्ले से पांच अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था.

  • Five international hundreds with this baby, four of them against South Africa. The 120 and 143* were made in my 100th Test at the SCG.

    And the 164 was made in the famous 434 v 438 ODI at the Wanderers. Used it for as long as I could and as you can see it's pretty worn out. pic.twitter.com/Mn4PX4TTqj

    — Ricky Ponting AO (@RickyPonting) May 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पांच अंतरराष्ट्रीय शतक

पोंटिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इस बेबी (बल्ले) के साथ पांच अंतरराष्ट्रीय शतक जिनमें चार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 120 और 143 मैंने इसी बल्ले से अपने 100वें टेस्ट में एससीजी पर मारे थे."

पोंटिंग ने लिखा, "और इसके अलावा वांडर्स में खेले गए 434 बनाम 438 वाले एकदिवसीय मैच में 164 रन भी इसी से बनाए थे. मैं इसे जितना उपयोग में ले सकता था लिया और आप देख सकते हैं कि यह कितना खराब हो चुका है."

Former Australia captain Ricky Ponting
विश्वकप ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व चैंपियन बनाया

पोंटिंग को दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने अपने देश के लिए 168 टेस्ट, 375 वनडे और 17 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेले. इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने कुल 27,483 रन बनाए. अपनी कप्तानी में पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 2003 और 2007 विश्व कप जितवाया था. इस समय पोंटिंग आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.