नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के समर्थन में उतरे है जिन्हें हाल ही में विराट कोहली की फॉर्म पर चर्चा करते हुए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम लेने पर लोगों से आलोचना झेलनी पड़ी थी.
ट्विटर पर यूजर्स ने गावस्कर पर खूब टिप्पिणयां की थीं. अनुष्का शर्मा ने भी एक पोस्ट कर गावस्कर से सवाल किए थे.
इंजीनियर ने कहा, "हम भारतीयों में सेंस ऑफ ह्यूमर की कमी है. अगर सुनील ने विराट कोहली और अनुष्का ने उनके बारे में कुछ कहा है तो वह मजाकिया लहजे में होगा न कि बुरा या अभ्रद."
उन्होंने कहा, "मैं गावस्कर को काफी अच्छे से जानता हूं इसलिए कह सकता हूं कि उन्होंने कुछ कहा होगा तो मजाकिया लहजे में कहा होगा. मेरे मामले में भी लोगों ने इसे गंभीरता से ले लिया था और अनुष्का ने बयान जारी किया था."
इंजीनियर ने भी 2019 विश्व कप के दौरान अपने आप को इसी तरह के विवादों में पाया था.
गावस्कर ने भी इस मामले पर सफाई दी थी और कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा था, 'मैंने उन्हें (अनुष्का) कहां दोषी ठहराया. मैंने क्या सेक्सिस्ट कॉमेंट किया? मैं बस उस वीडियो को जिक्र कर रहा था, जब विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर प्रैक्टिस कर रहे थे. किसी ने पास की बिल्डिंग से उस वीडियो को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. यही मैंने कहा था.'
बता दें कि इससे पहले अनुष्का ने गावस्कर के जवाब में इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है और उनके बयान पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.
उन्होंने लिखा था, "मुझे पता है कि मेरे पति के बीते मैच में किए गए प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके पास कई और शब्द तथा वाक्य हैं या फिर आपके शब्द तभी महत्व रखेंगे जब आप मेरा नाम लेंगे।"