मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर खिलाड़ियों के जीवन पर फिल्म बनने का ट्रेंड आ गया है. कई खिलाड़ियों की बायोपिक बन चुकी है जैसे- मैरी कॉम, मिल्खा सिंह, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन आदि. साथ ही कई खिलाड़ियों की बायोपिक बनने रही है जैसे- साइना नेहवाल, केपिल देव. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने खुद की बायोपिक के बारे में बात की जिसके बाद सोशल मीडिया पर वे मजाक का पात्र बन गए.
आपको बता दें कि उन्होंने कहा है कि वो अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्म मेंखुद के किरदार में बॉलीवुज सुपरस्टार आमिर खान या फिर टॉम क्रूज को देखना चाहते हैं. जैसे ही शाहिद का ये बायन सामने आया लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, एक इंटरव्यू हाल ही में उनसे पूछा गया कि अगर उन पर फिल्म बने तो स्क्रीन पर खुद के किरदार में किसको देखना चाहेंगे. इस पर अफरीदी तुरंत बोले कि इंग्लिश में बनने वाली बायोपिक में उनकी भूमिका टॉम क्रूज निभाएं, जबकि फिल्म के उर्दू वर्जन में आमिर खान उनकी भूमिका अदा करें.
फिर सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड हो गए ट्रोल होने लगे. एक यूजर ने शाहिद अफरीदी के इस बयान को सुनकर कहा- पाकिस्तान को दो बार बेच भी देगा तो भी आमिर खान की आधी फीस नहीं दे पाएगा.
अन्य यूजर ने आयुष्मान खुराना का एक डायलॉग चुराकर मीम बना दिया. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा- फिल्म का पहले सीन होगा कि शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और पहली ही गेंद पर जीरो पर आउट हो गए. आखिरी सीन में भी शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे और जीरो पर आउट हो गए. इसके साथ ही फिल्म खत्म.